CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम डेट अनाउंस, यहां जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं, 2025 की प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स की अनाउंसमेंट कर दी है। सूचना के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होगी वहीं थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से कराई जाएंगी।
CBSE 2025 EXAM DATE

CBSE 2025 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी करेगा। बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, 2025 से शुरू होगी। CBSE बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है।

बोर्ड की ओर से लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्स सबमिट करने की लास्ट डेट आज यानी 04 अक्टूबर, 2024 है। ऐसे में जिन स्कूलों ने अभी तक डिटेल्स सबमिट नहीं की है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आज ही स्टूडेंट्स की जानकारी को जमा कर दें। अन्यथा उन्हें शिक्षण संस्थानों को लेट फीस देना होगा।

फरवरी-2025 में आयोजित की जाएगी बोर्ड परिक्षाएं (CBSE Exam Date Sheet 2025)

सीबीएसई एग्जाम डेट शीट 2025 के अनुसार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू की जा सकती हैं। हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई डेट शीट 2025 की घोषणा शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लास्ट में करेगा। साथ ही अभी पूरा शेड्यूल अभी जारी होना बाकी है। लेकिन परीक्षा की तारीख का अनुमान PTI द्वारा X पर पोस्ट के आधार पर लगाया जा रहा है। परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने और अप्रैल में समाप्त होने की संभावना है।

साल 2023 से, CBSE 15 फरवरी को बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। 2021 में, परीक्षा 4 मई-7 जून को आयोजित की गई थी और 2022 में बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल-24 मई को आयोजित की गई थी। CBSE कक्षा 10 और 12 की डेटशीट में छात्रों के लिए परीक्षा के दिन, तिथियां, समय और सामान्य निर्देश शामिल होंगे। पिछले तीन सालों के अनुसार, डेट शीट दिसंबर 2024 में घोषित होने की उम्मीद है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा डेट 2025 (CBSE 2025 Practical Exam Date)

CBSE Exam paper mode

साल 2025 के लिए, सर्दियों में आने वाले स्कूलों के लिए सीबीएसई कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2024 तक आयोजित होने की उम्मीद है। वहीं 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें 1 जनवरी से 15 फरवरी, 2025 तक होने की उम्मीद है। पिछले तीन सालों के रुझान के अनुसार, डेट शीट दिसंबर 2024 में घोषित होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-Allahabad High Court Recruitment: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप C और D के पदों पर आवेदन से पहले जान लें योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सैलरी व अन्य डिटेल्स

पेन-पेपर मॉडल पर होंगी परिक्षाएं ( CBSE Exam 2025 Paper Mode)

सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परिक्षाएं पेन-पेपर मॉडल पर कराई जाएंगी। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एक अलग डेटशीट जारी करेगा। कक्षा 12 की प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूलों में आने वाले एग्जामिनर की देखरेख में होगी, जबकि कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षा केवल स्कूल शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। बता दें, 2025 में भारत और 26 अन्य देशों में इन परीक्षाओं में लगभग 44 लाख छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए बोर्ड लगभग 8,000 स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में सिलेक्ट करेगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा समय 2025 (CBSE Board Exam Timing)

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा समय, ऑफिशियल तौर पर एग्जाम सुबह 10:30 बजे शुरू होती है और दोपहर 1:30 बजे तक चलती है। कुछ वैकल्पिक परीक्षाओं के लिए, समय एक घंटे कम किया जा सकता है, यानी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 10वीं-12वीं डेट शीट कैसे डाउनलोड करें? (How to download cbse board exam date sheet)

How to download cbse board exam date sheet

अगर आप भी सीबीएसई 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस की मदद से एग्जाम डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • पेज पर जाकर शैक्षणिक वेबसाइट लिंक देखकर उस पर क्लिक करें।
  • अब सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025/सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ नजर आएगा।
  • इसे देखें और डाउनलोड कर सेव करें।

इसे भी पढ़ें-CBSE Sample Paper 2024-25: कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP