नौकरी पाने का मौका! IDBI बैंक में निकली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन और जानें सैलरी

IDBI बैंक में 1 हजार पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। आइए, यहां जानते हैं कि बैंक की इस नई वेकेंसी के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जा सकता है।  
image

बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए IDBI सुनहरा मौका लेकर आया है। IDBI ने अलग-अलग पदों पर 1 हजार भर्तियां निकाली हैं। यह भर्तियां एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) पदों के लिए हैं। बैंक के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी हैं। अगर आप IDBI बैंक की नई वेकेंसी के लिए इच्छुक हैं, तो यहां इससे जुड़ी डिटेल्स जान सकते हैं।

IDBI वेकेंसी की जरूरी डिटेल्स

आईडीबीआई ने कुल 1000 पदों पर वेकेंसी निकाली है, जिसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 448 पद, एससी के लिए 127, एसटी के लिए 94, ओबीसी के लिए 231 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पदों पर भर्ती है। IDBI की नई वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IDBI की वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

idbi vacancy 2024 apply online link

आईडीबीआई बैंक की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 2 नवंबर 1999 और 1 नवंबर 2004 के अनुसार की जाएगी। बैंक ने रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट का प्रावधान भी रखा है। IDBI ने ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र में 3 साल, एससी/एसटी के लिए 5 साल, पीडब्ल्यूडी के लिए 10 साल छूट का प्रावधान रखा है। उम्र में छूट के नियमों को ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:आजादी से पहले रखी गई थी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव, यहां जानें कोर्स से लेकर आवेदन और फीस से जुड़ी डिटेल्स

IDBI बैंक की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेजुएशन के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर नॉलेज भी होनी चाहिए।

IDBI बैंक की वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • बैंक की वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट @idbibank.in पर विजिट करें।
  • अब ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर करियर ऑप्शन में जाएं और करंट वेकेंसी पर क्लिक करें।
  • यहां Recruitment of Executive 2024-25 नोट खोजें और उसपर क्लिक करें। अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा। वहां नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी डिटेल्स भरें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशन डिटेल्स भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान, हैंड रिटर्न डिक्लेरेशन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • ध्यान रहे कि फॉर्म तब ही सबमिट होगा, जब आप एप्लीकेशन फीस जमा करा देंगे।
  • सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी फ्यूचर रेफरेंस के लिए जरूर डाउनलोड करें।

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

idbi vacancy on 1000 post

IDBI की वेकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1,050 है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस है।

इसे भी पढ़ें:UGC NET December 2024: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, यहां जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी अहम जानकारी

IDBI की नई वेकेंसी में कितनी मिलेगी सैलरी?

आईडीबीआई की नई वेकेंसी में ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 29 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे साल से 31 हजार रुपये प्रति महीना सैलरी मिलेगी।

कैसे होगा IDBI की नई वेकेंसी में चयन?

आईडीबीआई बैंक की नई वेकेंसी में योग्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तीन स्टेज की है। जिसमें से पहले चरण में उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन टेस्ट के बाद अगले चरण के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कट ऑफ के आधार पर किया जाएगा।

कटऑफ में पास होने वाले उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम देना होगा। IDBI बैंक के सेलेक्शन प्रोसेस को पास करने वाले उम्मीदवारों को तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाद उम्मीदवारों को प्रमोशन मिल सकेगा।

IDBI की वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकती हैं।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP