हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की वैकेंसी अनाउंस की है। HPCL की यह नई वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन फील्ड्स में डिप्लोमा किया है। HPCL जूनियर एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए 15 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroluem.com पर आवेदन कर सकते हैं।
HPCL ने जूनियर एग्जीक्यूटिव की कितनी वैकेंसी निकाली है?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर कुल 234 वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव- मैकेनिकल के पद पर 130, इलेक्ट्रिकल के लिए 65, इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 37, केमिकल के लिए 02 नियुक्तियां की जाएंगी।
HPCL जूनियर एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?

HPCL की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र हर पद के लिए 25 साल है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है। छूट के नियमों के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जूनियर एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास रिलेटेड फील्ड मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन या केमेकिल इंजीनियरिंग में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए। अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को डिप्लोमा में 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के पास 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
HPCL ने नई वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का मिनिमम एक्सपीरियंस नहीं रखा है।
इसे भी पढ़ें:इस राज्य में एक्साइज एंड टैक्सेशन की निकली वैकेंसी, 21 जनवरी है एप्लीकेशन की लास्ट डेट...जानें डिटेल्स
HPCL जूनियर एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जूनियर एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर विजिट करें।
होमपेज पर करियर सेक्शन खोजें और फिर जॉब ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
जॉब ओपनिंग्स पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
अब फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी अन्य डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल, प्रोफेशनल डिटेल्स भरें।
साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, आधार कार्ड अपलोड करें। आखिरी में फीस जमा करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जूनियर एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व और अनरिजर्व कैटेगरी के सभी उम्मीदवारों के लिए 1 हजार रुपये एप्लीकेशन फीस रखी गई है। यह फीस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही जमा होगी। फीस ऑनलाइन माध्यम के अलावा किसी अन्य तरह से स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें:क्या आपके पास है B.E या B.Tech की डिग्री? राजस्थान के इस विभाग की वैकेंसी के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल्स
HPCL वैकेंसी 2025 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
HPCL जूनियर एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन चार स्टेज में होगा। पहले स्टेज में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में उम्मीदवारों की टैक्निकल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड और लैंग्वेज स्किल्स का टेस्ट लिया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज के लिए बुलाया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस के दूसरे स्टेज में ग्रुप टास्क होगा। ग्रुप टास्क में कुछ उम्मीदवारों का ग्रुप बना दिया जाएगा और उन्हें एक टास्क असाइन होगा। इस टास्क में देखा जाएगा किसी समस्या को ग्रुप में उम्मीदवार किस तरह से सुलझा सकता है।
ग्रुप टास्क क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस स्टेज में हर स्टेज के उम्मीदवारों को PET/PST देना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को नॉटिफिकेशन द्वारा सूचित किया जाएगा।
स्किल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवार से टैक्निकल नॉलेज, एक्सपीरियंस आदि जरूरी चीजों पर बात की जाएगी। (इंटरव्यू में ये टिप्स बढ़ा सकते हैं कॉन्फिडेंस)
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों