Masked Aadhaar Card: होटल बुकिंग के समय आधार कार्ड देने से पहले करें ये दो काम, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

होटल बुकिंग के दौरान हम सभी रिसेप्शन काउंटर पर बिना सोचें-समझें आईडी कार्ड के रूप में आधार कार्ड पकड़ा देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप होटल में दिए गए आधार कार्ड की मदद से फ्रॉड का शिकार हो सकती हैं क्योंकि इसमें आपकी जरूरी जानकारी मौजूद होती है। 

 
What to do if a hotel scammed you

देश के हर नागरिक के पास आधार-कार्ड है, यह आईडी कार्ड न सिर्फ आपकी पहचान के बारे में बताता है बल्कि इसमें आपकी तमाम जानकारी मौजूद होती है। सरकारी कामकाज से लेकर बैंकों के कामकाज में यह दस्तावेज अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में काम करता है। कहीं जाने पर आपकी पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मांगा जाता है फिर चाहे होटल बुकिंग हो आपकी सेफ्टी हो। अक्सर लोग होटल में जाते वक्त आईडी कार्ड मांगने पर पर्स से तुरंत आधार कार्ड निकालकर रिसेप्शन पर दे देते हैं। लेकिन बता दें, कि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकती हैं।

आधार कार्ड देते समय करें ये काम

आधार कार्ड की मदद से बड़े से बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में जब होटल और ओयो रूम में आप आईडी के लिए अपना आधार कार्ड दें, तो मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करें। बता दें, इस प्रकार के आधार कार्ड में 8 अंक छिपे होते हैं, जिससे कोई भी आपकी जानकारी को निकाल नहीं सकता है।

मास्क्ड आधार क्या है?

masked aadhar card use

मास्क्ड आधार कार्ड, आपको अपने आधार नंबर के पहले 8 अंकों को छिपाने की सुविधा देती है, जबकि बाकी 4 अंक दिखाई देंगे। जब आप अपने आधार की इस कॉपी को डाउनलोड करेंगे, तो आपकी फोटो, क्यूआर कोड और बाकी डिटेल्स अभी भी मौजूद रहेंगे। बता दें यह कार्ड UIDAI द्वारा हस्ताक्षरित होगा। ऐसे में आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं होगी कि यह मान्य है या नहीं। इसका उपयोग तब किया जा सकता है, जब आपको आईडी के रूप में केवल आधार कार्ड प्रदान करना हो। उस दौरान आप अपनी फोटो और विशिष्ट आईडी के अंतिम 4 अंकों को सत्यापित करने के लिए मास्क्ड आधार कार्ड दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड ऐसे ऑनलाइन करें अपडेट

कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड

how to download masked aadhar card

  • मास्क्ड आधार कार्ड के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • अब यहां पर 'मेरा आधार' टैब के अंतर्गत 'आधार डाउनलोड करें' विकल्प चुनें।
  • मास्क्ड आधार कार्ड चुनने के लिए 'मास्क्ड आधार कार्ड चाहिए?'लेबल वाले बॉक्स को चेक करें।
  • इसके बाद 'Send OTP' बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • मास्क्ड आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर इस ओटीपी को दर्ज कर इस कार्ड को डाउनलोड कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप mAadhaar ऐप से ओटीपी का उपयोग कर मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं।

इन तरीकों से भी डाउनलोड कर सकती हैं मास्क्ड आधार कार्ड

  • आधार कार्ड नंबर- अगर आपके पास पहले से आधार कार्ड है, तो आप पोर्टल पर अपना पूरा नाम और पिन कोड के साथ 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं।
  • नामांकन संख्या-मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने पूरे नाम और पिन कोड के साथ 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करें।
  • वर्चुअल आईडी-मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए आप पोर्टल पर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज कर इसे प्राप्त कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-कहीं आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, जानें ऐसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP