अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Aadhaar Card: अगर आप आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाकर किसी दूसरे को देते हैं तो इसमें आपको कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले आपको क्या ध्यान रखना चाहिए।

Aadhar card photocopy

आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। अगर आपके पास आधार कार्ड है लेकिन आप उसकी फोटोकॉपी ऐसे ही किसी भी को भी दे देते हैं तो यह करने से आपकी पर्सनल जानकारी किसी भी व्यक्ति के पास जा सकती है क्योंकि आपके आधार कार्ड में डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डाटा दर्ज होता है। चलिए अब आपको बताते हैं कि आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए।

आधार कार्ड की फोटोकॉपी सभी के साथ क्यों न शेयर करें

things you must know while sharing photocopy of aadhaar card

आजकल आधार कार्ड के गलत तरीकों से प्रयोग को लेकर कई मामले सामने निकलकर आए हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा कर रही हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी या उसकी सॉफ्ट कॉपी का गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा अगर आप आप पब्लिक यूज के कंप्यूटर में अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं तो भी इसका गलत तरह से यूज किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं आधार कार्ड

आधार की डिटेल्स शेयर न करें

आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने आधार कार्ड की सेफ्टी चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने आधार कार्ड को लॉक करके रखना चाहिए। आपको बता दें कि आप mAadhaar एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकती हैं। आधार कार्ड को दोबारा अनलॉक करने के लिए आपको बायोमेट्रिक की जरूरत होगी। इस तरह से आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख पाएंगी।इसे जरूर पढ़ें- बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम

आधार कार्ड से जुड़ी इन बातों का भी रखें ध्यान

आधार कार्ड की सेफ्टी के लिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड में आपकी आधार संख्या के 12 अंक पूरी तरह नहीं दिखाई देते हैं इसलिए यह आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है।

इन तरीकों से आप आधार कार्ड में अपनी जानकारी को सेफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP