भारत में आधार कार्ड बहुत जरूरी है। हर कोई गाहे-बगाहे आधार कार्ड नंबर या फिर उसकी फोटो कॉपी मांग लेता है। पर क्या आधार कार्ड की जानकारी देना वाकई इतना जरूरी है? आप किसी होटल में चेक-इन करें, किसी ट्रिप के लिए डॉक्युमेंट्स जमा करने हों, प्राइवेट ऑफिस में, किसी स्कूल एडमिशन के लिए, किसी पीजी या फिर रेंट पर घर लेते समय आधार कार्ड मांग लिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह गैर-कानूनी है?
अब आधार को बैंक अकाउंट, पैन आदि से लिंक कर दिया गया है तब इसकी जानकारी किसी फ्रॉड या स्कैम के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इसलिए इतनी आसानी से आपको आधार कार्ड की जानकारी देने से बचना चाहिए।
ऐसे कई लीगल राइट्स हमारे पास होते हैं जिनसे हम अनजान रहते हैं। ऐसे में हरजिंदगी अपनी स्पेशल सीरीज Haqse के जरिए आपको अपने ही राइट्स के बारे में बताने की मुहिम चला रही है।
आधार कार्ड से जुड़े लीगल राइट्स के बारे में जानने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट के वकील रवि एस गुप्ता से बात की। रवि को देश के अन्य हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए 7 साल हो गए है।
इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं आधार कार्ड
आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
एडवोकेट रवि के मुताबिक 2018 में जस्टिस के.एस.पुट्टास्वामी Vs यूनियन ऑफ इंडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था। ये हैं इस जजमेंट की मूल बातें-
- आधार का मेटा डाटा 6 महीने से ज्यादा स्टोर नहीं किया जा सकता।
- कोई भी प्राइवेट संस्था अपने कस्टमर्स से आधार डिटेल नहीं मांग सकती।
- इसमें बैंक, मोबाइल कंपनियां, स्कूल, ई-वॉलेट आदि शामिल हैं।
- आप मास्क आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
- मास्क आधार कार्ड के बाद भी आपको प्राइवेट कंपनियां सभी सर्विसेज देंगी।
- आधार के नाम पर प्राइवेट कंपनियां सर्विस देने से मना नहीं कर सकती हैं।
- अगर कोई संस्था या व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी तौर पर शिकायत की जा सकती है।
View this post on Instagram
कहां आधार कार्ड है बहुत जरूरी?
- इनकम टैक्स रिटर्न और किसी भी तरह के सरकारी ट्रांजैक्शन के लिए।
- वेलफेयर स्कीम्स के लिए।
- सरकारी सब्सिडी के लिए।
- मिनिस्ट्री से संबंधित काम के लिए।
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?
मास्क्ड आधार एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, क्यूआर कोड आदि की जानकारी होती है। हालांकि, मास्क्ड आधार कार्ड में इसके आखिर के चार अंक ही विजिबल होते हैं। इसे आप आधार कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- फ्री में ऐसे करें अपने Aadhaar Card को अपडेट
कहां से मिलेगा मास्क्ड आधार कार्ड?
आप आधार कार्ड की तरह इसके मास्क्ड वर्जन को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, यह तभी डाउनलोड होगा जब आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड हो। मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका-
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'Download Aadhaar' पर क्लिक करें।
- यहां आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगे। आपको 'I Have' सेक्शन में 'Aadhaar/VID/Enrolment ID' विकल्प ही चुनना है।
- इसके बाद आपको 'Masked Aadhaar Card' ऑप्शन चुनना है।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करनी है। एक पॉप अप सामने आएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपकी आधार सर्विसेज रिकॉर्ड और पर्सनल ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यहां आपको 'I Agree' पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा और उसे आपको कंफर्म करना है।
- इसके बाद आप माक्स्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पासवर्ड से खुलेगा मास्क्ड आधार
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो फाइल UIDAI से डाउनलोड होगी वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। उसे खोलने के लिए आपको एक स्पेशल पासवर्ड डालना होगा।
आपके नाम के पहले चार अक्षर, जैसे नाम अगर ALEKH है तो, ALEK और आपका जन्म वर्ष एड होगा। ऐसे में आपका पासवर्ड ALEK1990 हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों