herzindagi
Update Aadhaar EnrolmentUpdate Center, Baal Aadhaar Card, Can update Baal Aadhaar card online

5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड ऐसे ऑनलाइन करें अपडेट

यह नीले रंग का होता है और बाल आधार कार्ड 12 अंकों की एक खास किस्म की पहचान संख्या होती है। यह माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से जुड़ा होता है। ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट।  
Editorial
Updated:- 2024-08-23, 18:24 IST

5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने का कोई सीधा तरीका नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) में लगातार बदलाव होते रहते हैं।

follow the steps to update baal aadhaar card online

बाल आधार कार्ड क्या है?

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी होने वाले आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहा जाता है। यह नीले रंग का होता है और इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। बाल आधार कार्ड 12 अंकों की एक खास किस्म की पहचान संख्या होती है। यह माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड से जुड़ा होता है और इसे पाने के लिए किसी बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होती। बाल आधार कार्ड के जरिए खाताधारक बच्चों और उनके माता-पिता को कई सुविधाएं मिलती हैं। 

बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
  • अस्पताल से जारी डिस्चार्ज सर्टिफिकेट 
  • स्कूल का आईडी कार्ड 

माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट जैसा कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ। पते के प्रमाण के रूप में माता-पिता का आधार कार्ड, लेटरहेड पर सांसद या विधायक द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र।

बाल आधार कार्ड पांच साल तक वैध रहता है। पांच साल की उम्र होने पर, बच्चों को कार्ड को फिर से सक्रिय करने के लिए अपना बायोमेट्रिक डेटा देना होगा। इसके बाद, उन्हें 15 साल की उम्र होने पर फिर से अपना बायोमेट्रिक अपडेट करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: घर बैठे ही फ्री में चेंज कर पाएंगे 10 साल पुराने डिटेल्स, जानें क्या है महिलाओं के लिए आधार से जुड़े ये तीन नए अपडेट

follow steps to update baal aadhaar card online

आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने बच्चे के आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और 'लॉगिन' पर क्लिक करें।
  • बाल आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें और 'Send OTP' पर क्लिक करें। 
  • आपके फोन पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें। 
  • 'दस्तावेज अपडेट' टैब पर क्लिक करें। 
  • अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स को वेरिफाई करें और 'पहचान प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के लिए अपने नए दस्तावेज अपलोड करें। 

इसे भी पढ़ें: घर बैठे 5 साल तक के बच्चे के लिए ऐसे बनाएं बाल आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

steps to update baal aadhaar card online

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। वहां, आपको बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म को भरें और इसके साथ माता-पिता के आधार कार्ड और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगाएं। अगर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, तो अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या स्कूल का पहचान पत्र भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

आवेदन के साथ, माता-पिता के आधार कार्ड की जानकारी और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। इसके बाद, आधार नामांकन केंद्र पर जाकर माता-पिता में से किसी एक को बच्चे की ओर से प्रमाणित करना होगा और नामांकन फॉर्म पर सिग्नेचर करके नाबालिग के नामांकन के लिए सहमति देनी होगी। इसके बाद, वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद वहीं बच्चे की तस्वीर ली जाएगी। इसके बाद, आपको अपने मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड बनने का मैसेज मिल जाएगा। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।