आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। यह कई सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है। आधार कार्ड में व्यक्ति की आधार संख्या, नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग जैसी जानकारी होती है।
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की हैं। आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए, आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप आधार केंद्र पर जाकर भी आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं। आज हम आपको आधार से जुड़े तीन नए अपडेट बताएंगे, जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं। इसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कुछ जरूरी नियमों में बदलाव शामिल हैं।
यूआईडीएआई ने हाल ही में आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं। इन नए नियमों के तहत, आप घर बैठे ही फ्री में आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्री में ऐसे करें अपने Aadhaar Card को अपडेट
यूआईडीएआई ने विकलांगों के लिए आधार बनवाने के नियमों में बदलाव किया है। अब आधार बनवाने के लिए फिंगरप्रिंट और आईरिस की आवश्यकता नहीं होगी। जिनके हाथ न हो या आइरिस में कमी हो या आंख न हो, वे आधार बनवाने के लिए केवल 10वीं की मार्कशीट, मेडिकल सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में अपडेट करने के नियमों में बदलाव किया है। अब 10 साल पुराने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या पता फ्री में अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
UIDAI has a well-established provision for enrolling divyangjan persons including those who have missing fingers, the biometrics of whose fingers cannot be captured or the biometrics of whose irises or both fingers and irises cannot be captured due to any reason.
— Aadhaar (@UIDAI) January 12, 2024
UIDAI has… pic.twitter.com/Ahou1B3wHJ
यूआईडीएआई ने महिलाओं के आधार में W/O या D/O लिखने के बजाय C/O केयर ऑफ लिखने का फैसला किया है। यह फैसला महिलाओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यूआईडीएआई ने कहा है कि महिलाओं के आधार में W/O या D/O लिखे गए सभी आधार कार्ड के बजाय C/O केयर ऑफ के साथ इन सुविधाओं का लाभ 31 मार्च 2024 से पहले करा लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।