Blue Aadhar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड? जानें कैसे करता है काम

What is Blue Aadhar Card: पेरेंट्स बर्थ सर्टिफिकेट या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बाल आधार Blue Aadhaar Card बनवा सकते हैं।

 
 
the use of blue Aadhar Card

What is Blue Aadhaar Card: भारत के हर एक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है। सब्सिडी और किसी भी सरकारी योजना के आवेदन के लिए भी आपको आधार की जरूरत पड़ती है। बता दें कि आधार कार्ड के भी कई प्रकार होते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आखिर ब्लू आधार कार्ड क्या है।

क्या है ब्लू आधार कार्ड? (Blue Aadhaar Card)

Blue Aadhaar Card

  • भारत सरकार ने साल 2015 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार ब्लू आधार कार्ड पेश किया था। यह आधार कार्ड नीले रंग का होता है। छोटे बच्चों की किसी भी तरह की सरकारी का लाभ उठाने के लिए उनका ब्लू आधार कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • बता दें कि ब्लू आधार कार्ड के लिए बच्चों को बायोमेट्रिक डेटा की बजाय, उनके माता-पिता की यूआईडी से जुड़ी चेहरे की छवि के आधार पर इस कार्ड को बनाया जाता है।

ब्लू आधार कैसे बनवाएं (How to Apply for Blue Aadhar Card)

  • ब्लू आधार बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अपने नामांकन फॉर्म में डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपने आसपास के केंद्र का अपॉइंटमेंट लें।
  • आधार केंद्र पर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।
  • सभी औपचारिकता के बाद आपके घर बच्चे का ब्लू आधार कार्ड आ जाएगा।

आधार कार्ड के प्रकार (Types of Aadhar Card)

Blue Aadhaar Card

आधार पत्र, ई-आधार, एम-आधार और ब्लू आधार जैसे कई कार्ड होते हैं। यूआईडीएआई 12 अंकों का आधार नंबर कार्ड बनाता है और लोगों की सुविधा के अनुसार आधार कार्ड में नए अपडेट किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंःअगर बनवाने जा रही हैं अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP