अगर बनवाने जा रही हैं अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड तो इन बातों का रखें ध्यान

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवा सकती हैं और यह आधार कार्ड बनवाते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा। 

 
how to get aadhar card for new born baby in hindi

आधार कार्ड सभी के लिए आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। हमारे देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड की जरूरत अब कई सरकारी और प्राइवेट कामों में सबसे अधिक लगती है। भारत में बुजुर्ग से लेकर नवजात शिशु तक सभी का आधार कार्ड उनकी भारतीय पहचान को भी दर्शाता है। आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अब बच्चों के लिए भी आधार कार्ड को बनवाना अनिवार्य कर दिया है अगर आप भी अपने बच्चे के लिए आधार कार्ड बनवाना चाहती हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

कैसे बनवा सकती हैं नवजात शिशु के लिए आधार कार्ड?

aadhar card for new born baby

आपको बता दें कि आप अपने नवजात शिशु के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकती हैं। आपको अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपको रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आधार कार्ड के फॉर्म में सारी जानकारी को भरना होता है। आपको अपने बच्चे का नाम फिर माता पिता का फोन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी को भरना होता है। इसके बाद आपको फिक्स अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके एक डेट को सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र में जाकर वेरिफिकेशन करवाना होता है।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए कैसे करें आधार कार्ड से गैस का सब्सिडी चेक

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड अपडेट करवाना भी होता है। आपको बता दें कि बच्चों के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डाटा को 5 साल और 15 साल की उम्र होने पर अपडेट कराना जरूरी होता है इसके लिए आपसे अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। अगर आप 5 साल से कम उम्र में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाती हैं तो आपको ब्लू कलर का आधार कार्ड मिलता है। इस आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहते हैं।

इसके साथ ही आपको फॉर्म भरते वक्त सारी जानकारी को सही से भरना चाहिए क्योंकि नवजात शिशु के आधार कार्ड में अगर बर्थ डेट में कोई गलती होती है तो वह सिर्फ एक बार ही सही की जा सकती है यानी सिर्फ एक बार ही उसे अपडेट किया जा सकेगा। आपको अपने बच्चे के आधार कार्ड को उसे 5 साल के बाद जरूर अपडेट करवाना चाहिए क्योंकि उस समय में ही बायोमेट्रिक डाटा से रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-UIDAI Guidelines: जानें आधार कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रखना है किन बातों का ध्यान

इन बातों का ध्यान रखकर आपको अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवाना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik/indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP