YONO SBI का भूल गए यूजरनेम या पासवर्ड, तो मिनटों में करें रीसेट

अगर आप अपने YONO SBI ऐप के यूजरनेम और पासवर्ड को भूल गए हैं और आप बैंक के चक्कर काट रहे हैं, तो यह काम की खबर आपके लिए है। घर बैठे आप ऑनलाइन योनो एसबीआई ऐप के यूजरनेम और पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।     
SBI YONO login mobile

आज के डिजिटल युग में बैंकिंग भी अब उंगलियों पर हो चुकी है। प्रत्येक बैंक ने अपना मोबाइल ऐप जारी किया हुआ है और आप मोबाइल ऐप के जरिए नेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट, बिल पेमेंट्स से लेकर फ्लाइट या ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा, अन्य बैंकिंग एक्टिविटीज कर सकते हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने खाताधारकों को YONO SBI जैसा मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप बैंकिंग जरूरतों को घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते हैं।

YONO का मतलब है You Only Need One, जिसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य बैंकिंग, फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल सर्विस को एक ही प्लेटफॉर्म पर साथ लाना है। जब आप अपने मोबाइल में YONO ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेते हैं। फिर, आपको लॉगिन के लिए 6 नंबर का पिन सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है। आप चाहें तो यूजरनेम और पासवर्ड से भी लॉगिन कर सकते हैं।

अक्सर सिक्योरिटी कारणों की वजह से बैंक हर बार YONO SBI ऐप लॉगिन करने के लिए आपसे यूजरनेम और पासवर्ड मांगता है। ऐसे में कई बार यूजर्स YONO ऐप का यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाते हैं और उन्हें बैंक के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं।

YONO SBI का यूजरनेम या पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, हम आपको घर बैठे YONO SBI लॉगिन क्रेंडिशियल को ऑनलाइन रीसेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप यूजरनेम और पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। YONO SBI ऐप को लॉगिन करने के लिए बस आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि इस प्रोसेस में रीसेट के दौरान आपके पास OTP आएगा और जिसे आपको दर्ज करना होगा।

YONO SBI लॉगिन यूजरनेम को रीसेट करने का तरीका

yono app

स्टेप 1- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर, पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में जाकर Login ऑप्शन को टैप करना होगा।

स्टेप 3- अब Forgot Username / Login Password बटन को क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब, ड्रॉप डाउन मेन्यू से Forgot Username को चुनना होगा। फिर, Next button को क्लिक करना होगा।

स्टेप 5- अब नई स्क्रीन पर CIF नंबर डालना होगा, जो आपके पासबुक में लिखी होती है। देश का नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी भरना होगा। आखिर में, कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6- फिर, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको एंटर करना होगा। आखिर में, Confirm button पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद, आप स्क्रीन पर अपना SBI यूजरनेम देख सकते हैं जिसे आप भूल गए थे।

इसे भी पढ़ें - बिना बैंक जाए घर पर बैठकर ऐसे अप्लाई करें अपना SBI ATM कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

YONO SBI लॉगिन पासवर्ड को रीसेट करने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले आपको onlinesbi.com वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर, Personal Banking सेक्शन में जाकर Login ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद, Forgot Username / Login Password पर टैप करना होगा।

स्टेप 4- आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी और आपको ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर Forgot Login Password पर टैप करना होगा।

स्टेप 5- फिर, Next बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6- आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और आखिर में कैप्चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।

स्टेप 8- आखिर में, आपको नया पासवर्ड बनाने का मौका मिलेगा और आपको बेस्ट पासवर्ड प्रैक्टिस को फॉलो करते हुए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

स्टेप 9- पासवर्ड क्रिएट करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपका पासवर्ड रीसेट हो चुका है। इस प्रकार, आपको YONO SBI लॉगिन के लिए अब अपडेट क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

YONO SBI MPIN रीसेट करने का तरीका

1

स्टेप 1- सबसे पहले YONO App को ओपन करें और लॉगिन पर क्लिक करें।

स्टेप 2- अब होम पेज पर, ऊपर बाएं कोने में मेन्यू बटन पर क्लिक करें और Service Requests पर जाएं।

स्टेप 3- फिर, स्क्रीन पर नीचे जाकर Quick Links को क्लिक करके Service Request ऑप्शन को टैप करें।

स्टेप 4- Service Request पेज पर, आप Emergency बटन पर टैप करें। आपको सबसे ऊपर Manage PIN का विकल्प दिखाई देगा, इसे क्लिक करें।

स्टेप 5- फिर, Change MPIN ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 6- अब इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड को डालें और Confirm बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7- अपना करंट MPIN एंटर करें। फिर New MPIN दर्ज करें, जिसे आप चाहते हैं।

स्टेप 8- फिर, नया MPIN एंटर करें और Confirm बटन पर क्लिक करें।

अब आपका नया MPIN अपडेट हो गया है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - SBI


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP