अगर आप भी बिना एटीएम कार्ड के अपने पैसे निकालना चाहते हैं तो आपके लिए हम काफी खास खबर लेकर आए है। कई लोग ऐसे भी होते है जिनके पास एटीएम कार्ड नही होता है। अब ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी SBI के ग्राहक है तो आपको पता होना चाहिए कि SBI के जरिए अब बिना एटीएम कार्ड के भी आप आसानी से पैसे निकाल सकती हैं।
खास बात तो यह है कि इस सुविधा को लेने के लिए आपको यूपीआई का भी इस्तेमाल नही करने की जरूरत है। इस सुविधा का उपयोग करने पर ग्राहकों से कुछ चार्ज वसूले जाते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं आपको इसके लिए क्या करना होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रही है सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टमर्स को कई सुविधा देती है। ऐसे में आप चाहे तो डोर स्टेप सर्विस का भी लाभ उठा सकती है। बता दें कि बैंक एक महीने में तीन ट्रांजेक्शन दिव्यांग व्यक्तियों के लिए फ्री किया है। ऐसे में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए यह सुविधा और भी खास हो सकती हैं।अगर आप इस सुविधा को तीन से ज्यादा बार लेती है तो आपको उन्हें 75 रुपये और GST फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए देना होगा।
इसे भी पढ़ें:देश की पहली महिला इलेक्शन कमिश्नर वी एस रमादेवी के बारे में जानें
इस सुविधा का लाभ कैसे उठाएं
- अगप आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको एसबीआई डोर स्टेप सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सबसे पहले आपको Doorstep Banking app को डाउनलोड करना होगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को इंटर करें।
- इसके बाद अपना नाम, ईमेल, पासवर्ड और टर्म-कंडीशन को स्वीकार करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद DSB ऐप की ओर से SMS भेजा जाएगा।
- अब आप ऐप में पिन और अन्य जानकारी के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
पैसे कैसे निकाले
- DSB ऐप में लॉग इन करें।
- पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट करें।
- इसमें आपको SBI सेलेक्ट करना होगा।
- वैलिडेशन के बाद OTP कस्टमर के फोन पर भेजा जाएंगा।
- इसके बाद DSB मोबाइल ऐपमोमें ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें।
- कस्टमर अकाउंट से पैसे निकालने की सर्विस सेलेक्ट करगे।
- इसके बाद ग्राहक के अकाउंट से चार्ज कट जाएगा।
- एजेंट ग्राहक के घर पहुंचकर वेरीफाई करने के बाद पैसा दे देगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों