herzindagi
image

एक महीने नमक का सेवन नहीं करने से शरीर में क्या बदलाव होगा?

नमक का संतुलित मात्रा में सेवन बेहद जरूरी होता है,लेकिन क्या होगा अगर कोई व्यक्ति एक महीने तक नमक का सेवन ही न करें? क्या इससे शरीर में कोई बदलाव होगा
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 16:35 IST

नमक हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए जरूरी है और सेहत के लिए भी जरूरी है, यह एक बेहद महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट है जो हमारे शरीर को सामान्य रूप से काम करने में मदद करता है, हालांकि इसका संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। अब जरा सोचिए कोई व्यक्ति अगर एक महीने तक नमक का सेवन न करें तो उसके शरीर में क्या बदलाव हो सकता है? इस सवाल का जवाब हमने रेनबो अस्पताल के डॉक्टर विभु कावत्रा जी से लिया है आइए जानते हैं।

एक महीने नमक का सेवन नहीं करने से शरीर में क्या बदलाव होगा?

no salt

डॉक्टर बताते हैं कि अगर आप नमक खाना बंद कर देते हैं तो इससे आपके शरीर में कई तरह के परिवर्तन हो सकते हैं, अगर आप पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो इससे आपका ब्लड प्रेशर स्थिर हो सकता है, हार्ट हेल्थ में सुधार हो सकता है, वजन में कमी आ सकती है लेकिन जैसे जैसे वक्त गुजरेगा शरीर में और भी तरह की दिक्कत हो सकती है, खास कर उनके लिए जो लोग पहले से ही लो ब्लड प्रेशर का अनुभव करते हैं। उनके लिए यह और भी गंभीर हो सकता है।

शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन होने लगेगा, इससे मसल्स का फंक्शन काम करना बंद हो जाएगा, नर्व में किसी तरह का संचार होना बंद हो जाएगा, इससे उल्टी, मतली,सिरदर्द चक्कर और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या शुरू हो जाएगी। बहुत ही सीवर कंडीशन में पैरालिसिस भी हो सकता है। बिना नमक वाला खाना स्वादिष्ट नहीं लगेगा और इस कारण आप ठीक प्रकार से खाना नहीं खा पाएंगे,इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है और आपको कमजोरी हो सकती है। शरीर फंक्शन करना बंद कर सकता है। इसलिए पूरी तरह से एक महीने तक नमक का सेवन बंद करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें-मोटी तोंद होगी अंदर, पिएं यह होममेड ड्रिंक

एक्सपर्ट की राय

electrolytes

सोडियम को अचानक से पूरी तरह से हटाने की बजाय अपने आहार में सोडियम के स्तर को धीरे-धीरे कम करें, एक्सपर्ट के मुताबिक हमें रोजाना 5 ग्राम नमक खाना चाहिए, इससे ज्यादा खाने पर शरीर में दिक्कत हो सकती है। अगर आप किसी समस्या से पीड़ित हैं जैसे हार्ट, ब्लड प्रेशर की बीमारी है तो ऐसे व्यक्ति को इससे भी कम नमक खाने की सलाह दी जाती है। कोई भी कदम उठाने से पहले डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।

यह भी पढ़ें-रोज सुबह इस तरह पानी में मिलाकर पिएं घी, पुरानी से पुरानी कब्ज होगी दूर

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।