herzindagi
image

मोटी तोंद होगी अंदर, पिएं यह होममेड ड्रिंक

क्या आपकी भी तोंद निकल आई है, पेट की चर्बी से आपको भी काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है? आपको काली मिर्च वाटर से फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 15:53 IST

वजन घटाने के लिए अक्सर लोग घरेलू उपाय की तलाश में रहते हैं,क्योंकि इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है और फायदा भी मिल जाता है। अगर आप भी किसी घरेलू उपाय की तलाश में है तो आप काली मिर्च का अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है, इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बातचीत की। गरिमा चौधरी सीनियर एक्जीक्यूटिव न्यूट्रीनिसटी क्लाउड नाइन ग्रुप आफ हॉस्पिटल इस बारे में विस्तार से जानकारी साझा कर रही है। आइए जानते हैं काली मिर्च का पानी कैसे वजन घटाने में मदद कर सकता है?

मोटी तोंद होगी अंदर,पिएं काली मिर्च पानी

BELLY FATS

एक्सपर्ट बताती है की काली मिर्च में पिपरीन होता है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे अधिक कैलोरी जलता है और फैट कम होता है। इसके अलावा काली मिर्च का पानी पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है और जब पाचन ठीक रहता है तो फैट जमने की संभावना काफी कम हो जाती है।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकलते हैं और डिटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा देते हैं। काली मिर्च का पानी पीने से भूख कम लगती है जिससे आप बेवजह कैलोरी का सेवन करने से बच जाते हैं और इस तरह से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है।

ऐसे तैयार करें काली मिर्च पानी

  • एक गिलास गुनगुना पानी
  • आधा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च
  • एक चम्मच शहद
  • आधा नींबू

विधि

  • सबसे पहले एक गिलास पानी को गुनगुना कर लें।
  • इसमें आधा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च डालें
  • आप चाहे तो इसमें अपने इच्छा मुताबिक शहद और नींबू का रस भी मिल सकते हैं।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और सुबह खाली पेट पिएं।

यह भी पढ़ें-क्या डायबिटीज में काली उड़द खाना हो सकता है फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

belly

हालांकि काली मिर्च पानी वजन घटाने में मददगार है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए। अगर आपको पेट में अल्सर या एसिडिटी की समस्या है तो इस पानी को पीने से परहेज करना चाहिए। गर्भवती महिला को भी इसे पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं टाइगर नट्स? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।