Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की कोलुक्कुमलाई किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, आप भी पहुंचें

अगर आप भी आने वाले दिनों में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको इस बार तमिलनाडु में स्थित कोलुक्कुमलाई को एक्सप्लोर करने जरूर पहुंचना चाहिए।

 

know why so famous kolukkumalai tamil nadu

Kolukkumalai In Tamil Nadu: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसे एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते रहते हैं। केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जिसकी खूबसूरती दुनिया भर में फेमस है।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की खूबसूरती भी किसी अन्य राज्य से कम नहीं है। इस राज्य में आज भी ऐसी कई अनदेखी और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं है।

तमिलनाडु में स्थित कोलुक्कुमलाई भी एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद पर्यटक दक्षिण भारत की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कोलुक्कुमलाई की खासियत और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कोलुक्कुमलाई क्यों प्रसिद्ध है? (Why so famous Kolukkumalai)

Why so famous Kolukkumalai

कोलुक्कुमलाई किसी एक चीज के लिए नहीं, बल्कि कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यहां की खूबसूरती और हरियाली इस कदर मनमोहक है कि किसी भी पर्यटक को चंद मिनटों में अपना दीवाना बना सकती है।

कोलुक्कुमलाई सिर्फ तमिलनाडु का ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण भारत का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। सालों भर यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है, इसलिए यहां सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:अप्रैल के महीने में देश की इन हसीन जगहों पर घूमना किसी सपने से कम नहीं

सबसे ऊंचा चाय बागान (Kolukkumalai tea estate)

Kolukkumalai tea estate

कोलुक्कुमलाई की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम सिर्फ हरियाली ही नहीं, बल्कि चाय के बागान भी करते हैं। जी हां, कहा जाता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा चाय का बागान कोलुक्कुमलाई में ही मौजूद है।

कहा जाता है कि कोलुक्कुमलाई में चाय की खेती अंग्रेजों के जमाने से की जा रही है। कोलुक्कुमलाई में पैदा होने वाली चायपत्ती देश के अलावा विदेशों में भी सप्लाई होती है। यहां स्थित चाय के बागानों में आराम से घूमा जा सकता है। कोलुक्कुमलाई फोटोग्राफी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।(तमिलनाडु में घूमने की बेस्ट जगहें)

प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं (Kolukkumalai for travel)

Kolukkumalai for travel

जी हां, कोलुक्कुमलाई जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां स्थित चाय के बागान हरियाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का करते हैं।

कोलुक्कुमलाई में चाय बागानों को एक्सप्लोर करने के अलावा आसपास स्थित मनमोहक पहाड़ों को भी एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं है। कोलुक्कुमलाई में एक से एक शानदार और मनमोहक व्यू पॉइंट मौजूद है। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा कोलुक्कुमलाई की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। यहां जीप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कोलुक्कुमलाई में नाइट स्टे का प्रोग्राम बनाएं (Kolukkumalai tamil nadu)

कोलुक्कुमलाई घूमने जा रहे हैं, तो सिर्फ घूमना ही नहीं, बल्कि यहां नाइट स्टे का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। जी हां, दुनिया के सबसे ऊंचे चाय के बागान में रात को ठहरने के लिए भी सुविधा मौजूद है।

कोलुक्कुमलाई में ऐसे कई गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है, जहां आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। आपको बता दें कि तमिलनाडु में सुकून का पल बिताने के लिए इससे बेहतरीन कोई अन्य जगह नहीं हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:केरल में 3 दिनों तक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस तरह करें 15 हजार में ट्रिप पूरा

कोलुक्कुमलाई घूमने का बेस्ट समय (Best time to visit in Kolukkumalai)

Best time to visit in Kolukkumalai

वैसे तो आप किसी भी समय कोलुक्कुमलाई घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप कोलुक्कुमलाई की असल खूबसूरती को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच में जाना चाहिए। नवंबर के महीने में भी यहां घूमना बेस्ट समय माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta,kolukkumalai_diaries

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP