herzindagi
plan kerala trip for  days under

केरल में 3 दिनों तक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस तरह करें 15 हजार में ट्रिप पूरा

अगर कम बजट में केरल घूमना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 13:22 IST

केरल एक ऐसी जगह है, जहां आपको एक साथ कई सुंदर नजारों को देखने का मौका मिलेगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत समुद्र तट संस्कृती और स्वादिष्ट भोजन का मजा चखने लिए हर साल लाखों लोग आते हैं। हर कोई एक बार तो केरल घूमने जरूर जाना चाहता है। लेकिन बजट की वजह से वह यहां जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं।

अब आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3 दिन का केरल ट्रिप प्लान बताएंगे। इस ट्रिप को आप मात्र 15000 में पूरा कर सकते हैं।

कम बजट में कैसे पहुंचे केरल 

kerala trip plan for  days

अगर आप केरल घूमना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको टिकट बुक करना चाहिए। आप इस ट्रिप को ट्रेन से पूरा कर सकते हैं। भारत में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग ट्रैवल करते हैं, क्योंकि यह आरामदायक होने के साथ-साथ सस्ता भी है।

  • दिल्ली से केरल ट्रेन टिकट प्राइस- स्लीपर कोच में आपको दिल्ली से केरल के लिए ट्रेन टिकट 800 से 900 रुपये मिल जाएगी। 
  • इस तरह एक व्यक्ति का ट्रेन से आने-जाने का खर्चा 1600 रुपये के करीब आएगा। 

केरल में घूमने का खर्चा

 nights  days kerala itinerary

केरल पहुंचने के बाद लोगों को सबसे पहले परेशानी घूमने के खर्चे की होती है। क्योंकि आप ट्रेन से केरल आए हैं, तो आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है। इसलिए घूमने के लिए और होटल तक जाने के लिए भी आपको रिक्शा और कैब पर खर्चा करना पड़ता है। 3 दिनों तक केरल में कैब से घूमने पर तो आप कैब पर 5000 से 6000 रुपये लगा देंगे। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें- केरल की इन जगहों पर जाने के बाद भूल जाएंगे विदेश जाने का सपना

kerala   day trip budget

  • आप यहां बाइक या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले रेलवे स्टेशन उतरने के बाद ऑटो वाले से बात करें और उसे कहें कि वह आपको बाइक रेंट पर मिलने वाली दुकान पर ले जाए। 
  • यहां से आप बाइक रेंट पर लें और 3 दिनों तक मस्त केरल की हरी-भरी वादियों का मजा उठाएं। (बैंगलोर में मौजूद हैं यह खूबसूरत झीलें)
  • केरल में एक दिन के लिए स्कूटी आपको 500 से 600 रुपये में मिल जाएगी। लेकिन इसके बदले दुकानदार आपसे आधार कार्ड रख सकता है। 
  • 3 दिनों तक आप 1500 रुपये स्कूटी रेंट पर लगाएंगे और पेट्रोल पर भी आपको 1000 से 1500 रुपये का खर्चा करना होगा। इस तरह केरल के अंदर घूमने का कुल खर्चा 3000 रुपये तक आएगा। 

केरल में होटल 

ideas to kerala trip plan

अगर आप केरल में अकेले यात्रा के लिए गए हैं, तो होटल लेने की बजाय हॉस्टल में रात गुजारने का प्लान बना सकते हैं। नए दोस्त बनाएं और रात भर खूब मस्ती करें। हॉस्टल आपको 500 से 600 रुपये में मिल जाएंगे। इस तरह आप 3 दिनों के लिए 1500 रुपये का खर्चा हॉस्टल पर कर सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इन बेहतरीन हिल स्टेशनों के आगे हिमाचल भी है फीका

kerala trip plan

  • अगर आप तरह-तरह के खाने के शौकीन हैं, तो 3 दिनों का आपका कुल खाने पर खर्चा 2500 से 3000 रुपये तक आएगा।
  • देखा जाए तो 15 हजार में आप केरल ट्रिप अपने पार्टनर के साथ भी बना सकते हैं। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।