herzindagi
victoria memorial to jawahar planetarium places to visit near prayagraj railway station under 5 km

प्रयागराज में रेलवे स्टेशन से 5 किमी के अंदर है घूमने के लिए अच्छी जगह, ट्रेन लेट है तो जा सकते हैं आप

इस समय रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड ही नहीं बल्कि सड़कें भी जाम की वजह से बेहाल हैं। घंटों तक लोग ट्रैफिक में फंसे हुए है।
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 15:19 IST

प्रयागराज का रेलवे स्टेशन पर इस समय लोगों से खचाखच भरा हुआ है। जहां तक आपकी नजर जाएगी, वहां तक आपको बस भीड़ ही मिलेगी। जिन लोगों की ट्रेन देर रात की भी है, तो भी लोग स्नान के बाद रेलवे स्टेशन पर डेरा डालकर बैठे हैं। क्योंकि, खुले आसमान के नीचे बैठने से बेहतर उन्हें रेलवे स्टेशन की छत लग रही है। रेलवे स्टेशन पर शेड, बेंच और वेटिंग हॉल में भी लोग नीचे बैठकर अपना पूरा दिन गुजार रहे हैं। भले ही महाकुंभ शुरू हुए लगभग 1 महीना होने वाला है, लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में, जिन लोगों ने सुबह ही महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा ली है, वह पूरे दिन क्या करें।

भीड़ में उनका रुकने का मन नहीं हो रहा और मेले में भीड़ के अलावा और कुछ देखने को आपको नहीं मिल सकता। ट्रेन अगर आपकी देर रात है, तो पूरे दिन आपके पास प्रयागराज में घूमने का मौका है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज रेलवे स्टेशन से 5 किमी के अंदर स्थित जगहें के बारे में विस्तार से बताएंगे। अगर आप कम किमी की दूरी वाली जगहों पर घूमने जाते हैं, तो आपको वापस रेलवे स्टेशन आने में परेशानी नहीं होगी। आप समय से वापस आ जाएंगे।

इस्कॉन प्रयागराज - श्री श्री राधा वेणीमाधव मंदिर

victoria memorial to jawahar planetarium places to visit near prayagraj railway station under 5 km

सुंदर श्रृंगार से सजे श्री कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति आपके दिन को खुशी से भर देगी। हर दिन मंदिर में भगवान का शृंगार अनोखे तरीके से किया जाता है। मंदिर की साफ-सफाई भी अच्छी है। वापस अपने शहर जाने से पहले इस मंदिर के दर्शन करके आप जा सकते हैं। मंदिर के बाहर प्रसाद के लिए मिठाई भी मिलती है, जहां आपको भीड़ देखने को मिलेगी। मंदिर से रेलवे स्टेशन भी ज्यादा दूर नहीं है। यह प्रयागराज में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • इस्कॉन प्रयागराज से रेलवे स्टेशन की दूरी- लगभग 3.4 किमी है। यहां पहुंचने में आपको भीड़ की वजह से लगभग 30 से 40 मिनट का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें- Prayagraj Bus Stand के पास स्थित हैं ये 3 अच्छी जगहें, महाकुंभ से वापस लौट रहे यात्री जा सकते हैं घूमने

जवाहर तारामंडल (Jawahar Planetarium)

victoria memorial to jawahar planetarium places to visit near prayagraj railway station under 5 km2

अगर बच्चों के साथ प्रयागराज गए हैं, तो आपको यहां जाना अच्छा लगेगा। यहां उन्हें तारामंडल और /ब्रह्मांड को लेकर अच्छी जानकारी मिलेगी। यह जगह सुंदर है और यहां शो भी होते हैं। खगोलीय रुचि रखने वाले लोगों को यह पसंद आएगा। 1 घंटे के शो में आपको बहुत कुछ देखने और समझने को मिल जाएगा। 3 फीट से कम ऊंचाई के बच्चों के लिए एंट्री निःशुल्क है। इसके साथ ही एक घंटे के लिए केवल 60 रुपये ही देने होंगे।

  • जवाहर तारामंडल से रेलवे स्टेशन की दूरी- लगभग 4.5 किमी है। यहां पहुंचने में आपको 30 से 40 मिनट लग सकते हैं।
  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 5:30 तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें-Kumbh Lost And Found Portal: खोया पाया केंद्र पर ऑनलाइन भी कर सकते हैं शिकायत दर्ज, जानें क्या है प्रोसेस

विक्टोरिया मेमोरियल

प्रयागराज गए हैं, तो आपको ब्रिटिश हुकूमत की महारानी विक्टोरिया का स्मारक देखने जरूर जाना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद पार्क में यह बना हुआ है। इसे चूना इतालवी पत्थर से बनाया गया है। यहां स्मारक के बीच में आपको महारानी विक्टोरिया की प्रतिमा भी देखने को मिलती, लेकिन इसे बाद में हटा दिया गया था। इसलिए अब आप केवल स्मारक देख सकते हैं। महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी और दूरी के बारे में पहले ही पता कर लेने पर आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

  • समय- सुबह 4:00 बजे से रात 9:00 बजे खुला रहता है।
  • विक्टोरिया मेमोरियल से रेलवे स्टेशन की दूरी- लगभग 4.4 किमी है। यहां पहुंचने में भी आपको 30 से 40 मिनट का समय लग सकते हैं।
  • समय- सुबह 11 बजे से शाम 5:30 तक खुला रहता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।