महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोग प्रयागराज में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन कई लोगों ने पहले ही वापसी अपने शहर के लिए बस टिकट बुक कर ली है। कुछ लोगों की बस की टाइमिंग लेट है, ऐसे में उन्हें घंटों तक बस स्टैंड पर खाली बैठना पड़ रहा है। लेकिन अगर आप प्रयागराज गए हैं, तो आपको खाली बैठने की क्या जरूरत है। आप बस स्टैंड के आस-पास स्थित जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इससे समय भी निकल जाएगा और आप प्रयागराज में स्थित फेमस जगहों पर भी घूम लेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज बस स्टेंड से कुछ किमी दूर स्थित जगहों के बारे में जानकारी देंगे।
प्रयागराज बस स्टेंड से यहां पहुंचने में आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। अगर आपकी बस की टाइमिंग रात की है, तो आप दिन में यहां घूमने जा सकते हैं। यहां आपका पूरा दिन कब निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। यहां समय बिताने के बाद आप 30 से 40 मिनट पहले आप वापस बस स्टेंड के लिए निकल जाएं और अपनी बस पकड़कर वापस शहर जा सकते हैं। इस जगह का बहुत अच्छी तरह से रख-रखाव किया गया। शौचालय की सफाई भी अच्छी है और कचरे के लिए जगह-जगह डस्टबिन भी बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- Kumbh Lost And Found Portal: खोया पाया केंद्र पर ऑनलाइन भी कर सकते हैं शिकायत दर्ज, जानें क्या है प्रोसेस
बस स्टैंड पर वापस अपने शहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे लोग, आनंद भवन संग्रहालय भी घूमने जा सकते हैं। यह जगह प्रयागराज बस स्टेंड से ज्यादा दूर नहीं है। यहां आपको भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारियों का भंडार देखने को मिलेगा। गांधी युग से जुड़ी महत्वपूर्ण कलाकृतियां भी आप देख पाएंगे। इतिहास प्रेमी लोगों को यह जगह पसंद आएगी। महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी और दूरी के बारे में पहले ही पता कर लेने पर आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Mela Distance from Prayagraj Bus Stand: महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए बस स्टैंड से कितने किमी चलना पड़ेगा आपको? जानें
बस स्टैंड की भीड़ में घंटों बैठे रहने की बजाय आप अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सुकून के पल बिताने जा सकते हैं। हरे-भरे वातावरण वाली यह जगह, आपको महाकुंभ की भीड़ में सुकून का अहसास करवाएगी। पार्क सुंदर है और रात को 9 बजे तक खुला रहता है। इसलिए जिन लोगों की रात 10 या 11 बजे बस है, वह यहां घूमने आ सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।