herzindagi
prayagraj bus stand to mahakumbh mela distance how many km you will have to walk

Mahakumbh Mela Distance from Prayagraj Bus Stand: महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए बस स्टैंड से कितने किमी चलना पड़ेगा आपको? जानें

Prayagraj Bus Stand to Mahakumbh Mela Distance: प्रयागराज बस स्टैंड से महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए आपको ज्यादा चलना नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप शाही स्नान दिन मेला जा रहे हैं, तो आपको लंबा चलना पड़ सकता है। क्योंकि पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को देखते हुए वाहन की आवाजाही दूर से ही रोक दी जाती है।
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 13:30 IST

मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस दिन महाकुंभ में स्नान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज जा रहे हैं। कई लोग आज ही प्रयागराज के लिए निकल गए हैं। ऐसे में अगर उनकी बस या ट्रेन आज या कल उन्हें प्रयागराज पहुंचा रही है, तो लोग महाकुंभ पहुंचने का सही तरीका जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को यह बोलते हुए सुना जा रहा है, महाकुंभ के लिए उन्हें 15 से 20 किमी तक चलना पड़ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है, महाकुंभ में संगम स्थल तक पहुंचने के लिए आपको इतना लंबा सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम बस से प्रयागराज आ रहे लोगों को कितने किमी तक चलना पड़ेगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

महाकुंभ में बस स्टैंड से कितनी किमी तक चलना पड़ेगा?

prayagraj bus stand to mahakumbh mela distance how many km you will have to walk2

ध्यान रखें कि शाही स्नान के दिन ही आपको थोड़ा लंबा चलना पड़ सकता है, लेकिन अन्य दिनों में आपको केवल 4 से 5 किमी की दूरी ही तय करनी होगी। अगर आप शाही स्नान के लिए बस से उतरकर ऑटो लेते हैं, तो संगम स्थल से लगभग 8 से 10 किमी की लंबी दूरी आपको पैदल चलकर पूरी करनी होगी। अगर आप अपने वाहन से भी जा रहे हैं, तो भी आपको वाहन पार्किंग में पार्क करके, संगम स्थल तक चलकर जाना पड़ेगा। शाही स्नान के दिन भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में अगर वाहनों को संगम स्थल तक जाने दिया जाएगा, तो भीड़ पर नियंत्रण करना और भी मुश्किल हो जाएगा। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में ऑटो रिक्शा संगम स्थल से 3 से 4 किमी की दूरी पर छोड़ते हैं। इसलिए अन्य दिनों में आपको लंबा चलना नहीं पड़ता। स्नान के लिए जा रहे लोगों को महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी पहले ही पता कर लेनी चाहिए, क्योंकि इससे अगर कोई भी परेशानी होती है, तो वह आसानी से शिकायत कर सकते हैं।

  • ध्यान रखें कि आप प्रयागराज के किसी भी बस स्टैंड पर उतर जाएं, आपको महाकुंभ के लिए ऑटो और कैब की सुविधा मिल जाएगी। लेकिन शाही स्नान के दिन ऑटो आपको थोड़ा दूरी पर उतार देगा और अन्य दिनों पर आपको संगम स्थल से 3 से 4 किमी की दूरी पर छोड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको

प्रयागराज में बस स्टैंड से महाकुंभ संगम स्थल की दूरी

bus stand prayagraj

  • प्रयागराज बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी 10 से 11 किमी है।
  • सिविल लाइंस बस स्टेशन से संगम स्थल की दूरी भी लगभग 10.7 किमी है।
  • जीरो रोड बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी भी लगभग 9.2 किमी है।
  • पत्रिका चौराहा बस स्टॉप से संगम स्थल की दूरी लगभग 11.3 किमी है।
  • हनुमान चौराहा बस स्टेशन से संगम स्थल की दूरी लगभग 12.4 किमी है।
  • नेहरू पार्क बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी लगभग 14.8 किमी है।

महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा और भीड़ पर नियंत्रण बनाएं रखने के लिए स्पेशल बसें और महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। लेकिन इसके बार भी लोगों को सीट मिलने में दिक्कत हो रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड यात्रियों से भरे हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Parking Palace 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन कहां पार्क कर सकते हैं अपनी कार, प्रयागराज पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।