मौनी अमावस्या 29 जनवरी को है। इस दिन महाकुंभ में स्नान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज जा रहे हैं। कई लोग आज ही प्रयागराज के लिए निकल गए हैं। ऐसे में अगर उनकी बस या ट्रेन आज या कल उन्हें प्रयागराज पहुंचा रही है, तो लोग महाकुंभ पहुंचने का सही तरीका जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को यह बोलते हुए सुना जा रहा है, महाकुंभ के लिए उन्हें 15 से 20 किमी तक चलना पड़ रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है, महाकुंभ में संगम स्थल तक पहुंचने के लिए आपको इतना लंबा सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम बस से प्रयागराज आ रहे लोगों को कितने किमी तक चलना पड़ेगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
महाकुंभ में बस स्टैंड से कितनी किमी तक चलना पड़ेगा?
ध्यान रखें कि शाही स्नान के दिन ही आपको थोड़ा लंबा चलना पड़ सकता है, लेकिन अन्य दिनों में आपको केवल 4 से 5 किमी की दूरी ही तय करनी होगी। अगर आप शाही स्नान के लिए बस से उतरकर ऑटो लेते हैं, तो संगम स्थल से लगभग 8 से 10 किमी की लंबी दूरी आपको पैदल चलकर पूरी करनी होगी। अगर आप अपने वाहन से भी जा रहे हैं, तो भी आपको वाहन पार्किंग में पार्क करके, संगम स्थल तक चलकर जाना पड़ेगा। शाही स्नान के दिन भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में अगर वाहनों को संगम स्थल तक जाने दिया जाएगा, तो भीड़ पर नियंत्रण करना और भी मुश्किल हो जाएगा। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में ऑटो रिक्शा संगम स्थल से 3 से 4 किमी की दूरी पर छोड़ते हैं। इसलिए अन्य दिनों में आपको लंबा चलना नहीं पड़ता। स्नान के लिए जा रहे लोगों कोमहाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारीपहले ही पता कर लेनी चाहिए, क्योंकि इससे अगर कोई भी परेशानी होती है, तो वह आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
- ध्यान रखें कि आप प्रयागराज के किसी भी बस स्टैंड पर उतर जाएं, आपको महाकुंभ के लिए ऑटो और कैब की सुविधा मिल जाएगी। लेकिन शाही स्नान के दिन ऑटो आपको थोड़ा दूरी पर उतार देगा और अन्य दिनों पर आपको संगम स्थल से 3 से 4 किमी की दूरी पर छोड़ेगा।
प्रयागराज में बस स्टैंड से महाकुंभ संगम स्थल की दूरी
- प्रयागराज बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी 10 से 11 किमी है।
- सिविल लाइंस बस स्टेशन से संगम स्थल की दूरी भी लगभग 10.7 किमी है।
- जीरो रोड बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी भी लगभग 9.2 किमी है।
- पत्रिका चौराहा बस स्टॉप से संगम स्थल की दूरी लगभग 11.3 किमी है।
- हनुमान चौराहा बस स्टेशन से संगम स्थल की दूरी लगभग 12.4 किमी है।
- नेहरू पार्क बस स्टैंड से संगम स्थल की दूरी लगभग 14.8 किमी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों