महाकुंभ में अभी तक करोड़ों लोगों ने शाही स्नान के दिन आस्था की डुबकी लगाई है। पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन और दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हुआ था। ऐसे में जो लोग इन दोनों अवसरों पर प्रयागराज नहीं गए थे, वह अब तीसरे शाही स्नान के दिन महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं। महाकुंभ में लोगों को ऑटो रिक्शा और कैब जैसी सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से लंबा चलना पड़ रहा है। इसलिए जो लोग ग्रुप में यात्रा करने का प्लान बना रहे है, वह अपनी कार से महाकुंभ जा रहे हैं। लेकिन कार से यात्रा करने वालों को भी प्रयागराज में की गई सुविधाओं और नियम के बारे में पता होना चाहिए। मौनी अमावस्या के दिन के लिए प्रयागराज पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। अपनी गाड़ी से यात्रा करने वाले लोगों को इसके बारे में पूरा जानकारी जान लेनी चाहिए।
प्रयागराज पुलिस ने सोशल मीडिया पर पार्किंग की पूरी डिलेट शेयर की है। आप जिस भी रास्ते से आ रहे हैं, उस हिसाब से अलग-अलग पार्किंग सुविधा दी गई है। मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान पर ट्रैफिक को रोकने और पार्किंग में परेशानी न हो, इसलिए पहले ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर प्रयागराज पुलिस द्वारा डाल दी गई थी।
29.01.2025 को आगामी पवित्र पर्व 'मौनी अमावस्या' के दृष्टिगत #महा_कुंभ_2025, प्रयागराज में शहर वासियों के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है
— UP POLICE (@Uppolice) January 25, 2025
प्रयागराज पुलिस सभी श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। pic.twitter.com/hxb4aPvlqZ
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको
महाकुंभ में अपनी गाड़ी से यात्रा के लिए आ रहे लोग कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको भारी चालान देना पड़ सकता है, इसके साथ ही आपकी गाड़ी कब्जे में ली जा सकती है। इसलिए जहां, पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं पर अपनी गाड़ी पार्क करें।
इसके अलावा महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा, इसलिए क्योंकि मेले से 3 से 5 किमी की दूरी पर ही गाड़ियों की आवाजाही रोक दी जाती। उस सीमा के बाद आप अपनी गाड़ी अंदर नहीं ले जा सकते। इसलिए पहले ही सही जगह गाड़ी पार्किंग में लगा दें। महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी सरकार ने कई तरह की सुविधाएं की है। महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में स्नान के बाद बच्चों के साथ घूम आएं ये 3 जगहें, प्रयागराज में माना जाता है फेमस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।