herzindagi
mahakumbh 2025 mauni amavasya police issued traffic advisory and prayagraj parking places

Mahakumbh Parking Palace 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन कहां पार्क कर सकते हैं अपनी कार, प्रयागराज पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Mahakumbh Parking 2025: महाकुंभ में पहले दो शाही स्नान के बीत जाने के बाद भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि, इस दिन लोग यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए मौनी अमावस्या पर लगने वाली भीड़ को संभालने के लिए प्रयागराज पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 13:07 IST

महाकुंभ में अभी तक करोड़ों लोगों ने शाही स्नान के दिन आस्था की डुबकी लगाई है। पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन और दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर हुआ था। ऐसे में जो लोग इन दोनों अवसरों पर प्रयागराज नहीं गए थे, वह अब तीसरे शाही स्नान के दिन महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं। महाकुंभ में लोगों को ऑटो रिक्शा और कैब जैसी सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से लंबा चलना पड़ रहा है। इसलिए जो लोग ग्रुप में यात्रा करने का प्लान बना रहे है, वह अपनी कार से महाकुंभ जा रहे हैं। लेकिन कार से यात्रा करने वालों को भी प्रयागराज में की गई सुविधाओं और नियम के बारे में पता होना चाहिए। मौनी अमावस्या के दिन के लिए प्रयागराज पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। अपनी गाड़ी से यात्रा करने वाले लोगों को इसके बारे में पूरा जानकारी जान लेनी चाहिए।

प्रयागराज महाकुंभ मेला में कहां है पार्किंग सुविधा? (Mahakumbh Parking Places)

mahakumbh 2025 mauni amavasya police issued traffic advisory and prayagraj parking places

प्रयागराज पुलिस ने सोशल मीडिया पर पार्किंग की पूरी डिलेट शेयर की है। आप जिस भी रास्ते से आ रहे हैं, उस हिसाब से अलग-अलग पार्किंग सुविधा दी गई है। मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान पर ट्रैफिक को रोकने और पार्किंग में परेशानी न हो, इसलिए पहले ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर प्रयागराज पुलिस द्वारा डाल दी गई थी।

  • काली-2 पार्किंग- अगर आप ओल्ड जीटी रोड से महाकुंभ आ रहे हैं, तो अलोपी देवी मंदिर के साइड में बाघम्बरी रोड से होते हुए अलोपी देवी मंदिर के पास बने अस्थाई थाना क्षेत्र में आप कार पार्क कर सकते हैं।
  • नागावासुकी पार्किंग (बक्शी बांध)- इसके अलावा बालसन चौराहे से होते हुए आ रहे लोगों को हासिमपुर पुल होते हुए नागावासुकी रैम्प से नीचे अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी।
  • बघाड़ा पार्किंग- अगर आप नागवासुकी रैम्प से नीचे अपनी गाड़ी पार्क नहीं करना चाह रहे हैं, तो बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होकर बक्शी बांध उतर जाएं, इसके बाद यहां पानी की टंकी के पास वाहन को पार्क कर सकते हैं।
  • गंगेश्वर महादेव पार्किंग- मौनी अमावस्या के दिन तेलियरगंज, शिवकुटी और गोविंदपुर से अप्ट्रॉन चौराहा से आ रहे लोग गंगेश्वर मंदिर के पास वाहन को पार्क कर सकते हैं।
  • कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग- अशोक नगर और कटरा से आ रहे लोग कर्नलगंज इंटर कॉलेज या मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड दोनों में से कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
  • प्लॉट नं. 17 पार्किंग- आप अगर जीटी रोड, जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा या बांगड़ चौराहा से आ रहे हैं, तो आपको कार पार्क करने के लिए प्लॉट नं. 17 आना होगा।
  • ईसीसी डिग्री कॉलेज व जमुना क्रिश्चियन स्कूल पार्किंग- जो लोग यमुना बैंक रोड के रास्ते से आ रहे हैं, वह ईसीसी डिग्री कॉलेज व जमुना क्रिश्चियन स्कूल की पार्किंग में अपनी कार लगा सकते हैं।
  • आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग- लोगों को इस पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के लिए मम्फोर्डगंज से मजार चौराहे के माध्यम से ईईआरटी ओवर ब्रिज पार करना होगा।
  • सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग- जो लोग एमजी रोड से होकर आ रहे हैं, वह सीएमपी डिग्री कॉलेज और केपी ग्राउंड दोनों में से कहीं भी अपना गाड़ी खड़ी कर सकते हैं।
  • महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी अगर आपको पता होगी, तो आपको शाही स्नान के दिन ज्यादा भीड़ होने पर भी परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन ट्रैफिक एडवाइजरी (Prayagraj Parking Places)

mahakumbh 2025 mauni amavasya police issued traffic advisory and prayagraj parking places1

महाकुंभ में अपनी गाड़ी से यात्रा के लिए आ रहे लोग कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको भारी चालान देना पड़ सकता है, इसके साथ ही आपकी गाड़ी कब्जे में ली जा सकती है। इसलिए जहां, पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं पर अपनी गाड़ी पार्क करें।

इसके अलावा महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ती है। ऐसा, इसलिए क्योंकि मेले से 3 से 5 किमी की दूरी पर ही गाड़ियों की आवाजाही रोक दी जाती। उस सीमा के बाद आप अपनी गाड़ी अंदर नहीं ले जा सकते। इसलिए पहले ही सही जगह गाड़ी पार्किंग में लगा दें। महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी सरकार ने कई तरह की सुविधाएं की है। महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में स्नान के बाद बच्चों के साथ घूम आएं ये 3 जगहें, प्रयागराज में माना जाता है फेमस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।