महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको

महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहे लोगों को पता होना चाहिए कि प्रयागराज में कौन से रास्ते बंद है और किन रास्तों से आवाजाही जारी है। क्योंकि, रास्ते बंद और ऑटो सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को कई किमी तक लंबा चलना पड़ रहा है।
prayagraj railway station to mahakumbh mela distance know how many km you will have to walk

13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। अब तक 2 शाही स्नान हो चुके हैं और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होने वाला है। शाही स्नान के दिन महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने वाली है। यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। अभी से भीड़ देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यहां भीड़ और बढ़ सकती है। शाही स्नान के दिन भक्त ज्यादा महाकुंभ में पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे समय यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको प्रयागराज में की गई सुविधाओं का के बारे में पता होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाकुंभ तक पहुंचने का सही तरीका और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। ध्यान रखें कि शाही स्नान के दिन महाकुंभ में नियमों में बदलाव किया जाता है, क्योंकि इसमें ज्यादा भीड़ पहुंचती है।

रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला तक कितना चलना पड़ेगा?

prayagraj railway station to mahakumbh mela distance know how many km you will have to walk1

महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी पता नहीं होने की वजह से यात्रियों को प्रयागराज में ज्यादा परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को लंबा चलने की वजह से पड़ रही है। क्योंकि, ऑटो या कैब सुविधा नहीं होने की वजह से और मेला के आसपास गाड़ियों की आवाजाही रोकने की वजह से यात्रियों को कई किमी तक अपने सामान के साथ लंबा चलना भारी पड़ रहा है।

महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए लोग प्रयागराज के आस-पास स्थित इन स्टेशन के लिए टिकट बुक कर रहे हैं। ध्यान रखें कि हर स्टेशन से आपको मेले के लिए ऑटो या कैब नहीं मिलने वाली। कुछ ही स्टेशन है, जहां से ऑटो की सुविधा मिलती है। लेकिन ऑटो भी आपको मेले के बिलकुल बाहर तक नहीं उतारने वाले हैं। ऑटो आपको मेले से 5 से 7 किमी की दूरी पर उतार देंगे, जिसके बाद आपको पैदल ही यात्रा करना होगा।

इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: पटना से प्रयागराज के लिए 2 दिन का ऐसे बनाएं रोड ट्रिप, रूट में इन जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें

इन रेलवे स्टेशन पर उतर रहे लोग ध्यान रखें

prayagraj railway station to mahakumbh mela distance know how many km you will have to walk2

  • सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 14 किमी है।
  • प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 11 किमी है।
  • प्रयागराज छिंक्की रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- 10 किमी है।
  • नैनी रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- 8 किमी है।
  • फाफामऊ जंक्शन से महाकुंभ दूरी- 18 किमी है।
  • प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 9 किमी है।
  • झूंसी रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 3.5 किमी है।
  • महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनइन स्टेशनों तक के लिएचलाई जा रही हैं।

महाकुंभ मेला के लिए कितना चलना पड़ेगा?

prayagraj railway station to mahakumbh mela distance know how many km you will have to walk

भक्तों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप शाही स्नान के दिन महाकुंभ जा रहे हैं, तो आपको 10 से 12 किमी के करीब चलना होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाही स्नान के समय भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए गाड़ियों की आवाजाही लंबी दूरी से ही रोक दी जाती है। इसके अलावा आम दिनों में आपको यहां 4 से 5 किमी तक चलना होगा। इसलिए अगर आप यहां जा रहे हैं, तो सामान का ध्यान रखें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में कितना लंबा चलना पड़ेगा?

    शाही स्नान के दिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से भक्तों को 8 से 10 किमी तक चलना पड़ सकता है।
  • मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में पार्किंग कहां कर सकते हैं?

    गंगेश्वर महादेव पार्किंग, बघाड़ा पार्किंग, नागवासुकी पार्किंग और आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग जैसी कई जगहों पर पार्किंग के लिए जगह दी गई है।