Maha Kumbh 2025: पटना से प्रयागराज के लिए 2 दिन का ऐसे बनाएं रोड ट्रिप, रूट में इन जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें

Patna To Prayagraj Road Trip: अगर आप भी पटना से प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं, तो ट्रेन की भीड़-भाड़ दूर रोड ट्रिप बना सकते हैं। रास्ते में इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
image

2 Days Patna To Prayagraj Road Trip: इस समय लगभग पूरा भारत आस्था की डुबकी लगा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा मेला यानी महाकुंभ चल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ आगामी 26 फरवरी 2025 यानी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है।

खबरों के मुताबिक बीते कुछ ही दिनों में करीब करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। खबरों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में आंकड़ों के अधिक संख्या में भी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ के लिए पहुंचने वाले हैं।

महाकुंभ को लेकर एक बात तो तय है कि प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीट फूल है और भीड़ भी बहुत है। इसलिए कई ट्रेन या बस से नहीं, बल्कि पर्सनल गाड़ी से महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

अगर आप भी बिहार की राजधानी पटना से महाकुंभ के लिए प्लान बना रहे हैं, तो आप 2 दिनों के लिए शानदार रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। रास्ते में कुछ शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पटना से प्रयागराज का रूट क्या है? (Patna To Prayagraj Route)

patna to prayagraj road trip by car route

पटना से प्रयागराज के मध्य में स्थित कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि पटना से प्रयागराज की दूरी करीब 370 किमी है और इसके लिए आपको NH 922 पकड़ना होगा। आगे चलकर आपको NH31 पकड़ना होगा।

पटना से प्रयागराज जाने में करीब 7-8 घंटे लग सकते हैं। ऐसे में आप सुबह-सुबह पटना से निकल सकते हैं, ताकि घूमने-घूमते शाम तक प्रयागराज पहुंच जाए और सुबह-सुबह गंगा स्नान कर सकें।

अगर आप पटना से NH 992 से होते हुए प्रयागराज पहुंचते हैं, तो रास्ते में आरा, बक्सर, गाजीपुर और वाराणसी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करते हुए पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि बक्सर से कुछ दूर बढ़ते ही NH 992 से आपको NH 31 पकड़ना होगा।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh Tour Package: महाकुंभ के लिए IRCTC का 3 सबसे शानदार टूर पैकेज, प्रयागराज के साथ कई जगहों के होंगे दर्शन

आरा में घूमने की बेस्ट जगहें

best places in ara bihar

पटना से प्रयागराज रोड ट्रिप में सबसे पहला पड़ाव आरा पड़ता है, जहां आप कुछ समय के लिए आराम कर सकते हैं और कुछ शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आरा बिहार का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। आरा भोजपुर जिले का मुख्यालय भी है।

आरा में आप सूर्य मंदिर, वीर कुंवर सिंह फोर्ट, अरण्य देवी मंदिर, चतुर्भुज नारायण मंदिर, शाहजी मस्जिद और मौलाबाग का करबला मस्जिद जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आरा शहर भरे-भरे खेतों के लिए भी जाना जाता है। इस समय आपको चारों तरफ गेहूं और सरसों के खेत ही दिखाई देंगे।

बक्सर में घूमने की बेस्ट जगहें

best places in buxar bihar

बक्सर, बिहार का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस शहर को बक्सर युद्ध के लिए भी जाना जाता है, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय शासकों के बीच हुआ था। बक्सर को बिहार का पौराणिक शहर भी माना जाता है।

आरा से निकलने के बाद आप बक्सर में कुछ समय के लिए सस्ते कर सकते हैं। बक्सर में आप बक्सर फोर्ट, चौसा लड़ाई का मैदान, बिहारी जी मंदिर, नौलखा मंदिर, राम जानकी मंदिर और सीताराम संग्रहालय के अलावा गंगा घाट जैसे चर्चित स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां मंदिरों में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

गाजीपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

पटना से प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा पड़ाव गाजीपुर हो सकता है, जहां आप कुछ देर आराम कर सकते हैं। गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है, जो बिहार की सीमा के पास में स्थित है। यह शहर पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित है।

गाजीपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ इतिहास की वजहों से भी जाना जाता है। लोक कथा के अनुसार गाजीपुर को वीरो की धरती के नाम से भी जाना जाता है। इस समय में ब्रिटिश के मकबरा से लेकर सम्राट स्कंदगुप्त का विजय स्तंभ भी मौजूद है। यहां आप महादेव घाट और दादरी घाट एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, महर्षि दधीचि का आश्रम और बुढ़िया माई मंदिर भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के गोंडा से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन शानदार जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें

वाराणसी में घूमने की जगहें

best places in banaras

पटना से प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ाव वाराणसी से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। वाराणसी एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जहां हर रोज हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई पौराणिक कहानियों के लिए जाना जाता है। वाराणसी में आप काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप गंगा नदी में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • नोट: आप करीब 5-6 बजे शाम तक वाराणसी को एक्सप्लोर कर लीजिए और 6 बजे वाराणसी से निकलकर प्रयागराज के पास में स्थित किसी जगह होटल बुक कर लीजिए ताकि गले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान कर सकें। सुबह में गंगा स्नान करने के बाद पटना के वापस हो जाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,lucknowcity_photography

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP