Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के गोंडा से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन शानदार जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें

Gonda To Prayagraj Mahakumbh: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर से प्रयागराज के लिए रोड ट्रिप बना रहे हैं, तो इस रूट में कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
image

Gonda To Prayagraj For Mahakumbh Road Trip: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इस समय देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, क्योंकि यहां विश्व का सबसे बड़ा मेला यानी महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ आगामी 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है।

महाकुंभ एक ऐसा मेला है, जिसमे शामिल होने के लिए विश्व के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। खबरों के मुताबिक बीते कुछ ही दिनों में करोड़ों श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और करोड़ों लोग अभी आने बाकि हैं।

महाकुंभ में शामिल होने के लिए हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन, बस या पर्सनल गाड़ी से पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में कई लोग रोड ट्रिप के द्वारा भी विश्व के सबसे बड़े मेले में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर या इसके आसपास में रहते हैं और रोड ट्रिप के द्वारा प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं, तो इस रूट से होते हुए कई शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

गोंडा से प्रयागराज जाने का आसान रूट (Gonda To Prayagraj Route)

Gonda To Prayagraj Route

उत्तर प्रदेश के गोंडा से प्रयागराज के बीच में स्थित कुछ खूबसूरत और मनमोहक जगहों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि गोंडा से प्रयागराज की दूरी करीब 214 किमी है। इस ट्रिप के लिए आप NH330 रूट पकड़ सकते हैं। गोंडा से प्रयागराज पहुंचने में करीब 5-6 घंटे लग सकते हैं। इसके लिए आप गोंडा से सुबह में निकल सकते हैं, ताकि शाम तक पहुंच जाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप NH330 रूट से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते हैं, तो ट्रिप में अयोध्या, नंदीग्राम, बिकापुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जैसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। चलिए इन जगहों के बारे में जानते हैं-

इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh Tour Package: महाकुंभ के लिए IRCTC का 3 सबसे शानदार टूर पैकेज, प्रयागराज के साथ कई जगहों के होंगे दर्शन

अयोध्या में घूमने की बेस्ट जगहें

ram mandir ayodhya

गोंडा से NH330 पकड़कर जब प्रयागराज के लिए निकलते हैं, तो सबसे पहला पड़ाव अयोध्या ही पड़ता है, जो करीब 50 किमी दूर स्थित है। अयोध्या, उत्तर प्रदेश की सबसे खूबसूरत और पवित्र जगहों में से एक है, जहां भगवान श्री राम भी निवास करते हैं।
जी हां, ट्रिप में आप अयोध्या में सबसे पहले राम मंदिर का दर्शन कर सकते हैं। राम मंदिर का दर्शन करने के बाद सरयू घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी, तुलसी स्मारक भवन, दशरथ महल और श्री वाल्मीकि भवन जैसे चर्चित और खूबसूरत स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, अयोध्या में गुलाब बाड़ी और कनक भवन भी घूमना न भूलें।

बीकापुर में घूमने की बेस्ट जगहें

Nandigram-Ayodhya

बीकापुर, गोंडा और प्रयागराज रोड ट्रिप का दूसरा पड़ाव हो सकता है। बीकापुर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में ही आता है। हालांकि, बीकापुर में घूमने के लिए कुछ खास नहीं है, लेकिन यह शहर हरियाली के लिए खूब जाना जाता है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।
अगर आप बीकापुर में नहीं घूमना चाहते हैं, तो पास में स्थित नंदीग्राम में घूम सकते हैं। नंदीग्राम के बारे में कहा जाता है कि भगवान राम के वनवास के दौरान भरत ने अयोध्या के बजाय नंदीग्राम से भी शासन किया था। नंदीग्राम में आप भरत कुंड और भगवान शंकर का मंदिर जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

सुल्तानपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

gonda to prayagraj

गोंडा और प्रयागराज रोड ट्रिप का तीसरा पड़ाव सुल्तानपुर को माना जाता है, जहां आप कुछ समय आराम कर सकते हैं और कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। यह शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई चर्चित जगहों के लिए भी जाना जाता है।
सुल्तानपुर में आप गोमती नदी के किनारे स्थित चर्चित पारिजात वृक्ष के अलावा धोपाप मंदिर, बिजेथुआ महावीरन मंदिर, क्राइस्ट चर्च और लोहरामऊ मंदिर जैसे स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सुल्तानपुर हरे-भरे खेतों के लिए भी जाना जाता है। इस समय आपको यहां चारों तरफ गेहूं और सरसों के खेत ही खेत दिखाई देंगे। सरसों के खेतों में शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 में यात्रियों को किस तरह की हो रही है परेशानी, घूमने जा रहे लोग ध्यान रखें ये बातें

प्रतापगढ़ में घूमने की बेस्ट जगहें

prayagraj mahakumbh road trip

गोंडा और प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ाव हो सकता है, जहां आप रात को स्टे कर सकते हैं और सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए निकल सकते हैं। प्रतापगढ़ में रात को स्टे करने से पहले आप यहां स्थित कई शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि किसी जमाने में प्रतापगढ़ को राजे-रजवाड़े का गढ़ माना जाता था। इसे राज्य का एक खूबसूरत पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इस शहर में आप बेल्हा देवी मंदिर, शनि देव मंदिर, भक्ति धाम मंदिर और घुस्मेश्वर नाथ धाम जैसे धार्मिक स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। प्रतापगढ़ की हरियाली के बीच यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,ayodhyadhamm.insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP