महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में सुरक्षा और सुविधाओं के अच्छे इंतजाम किए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी चीजें हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, वरना आप भी यहां जाकर परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही महाकुंभ में भीड़ ज्यादा है, इसलिए हर यात्रियों पर नजर रखना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है। इसलिए आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद रखना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी आम परेशानियों के बारे में बताएंगे, जिसे अगर आप ध्यान रखते हैं, तो आपकी यात्रा सुगम हो जाएगी।
महाकुंभ 2025 में यात्रियों को किस तरह की परेशानियां हो रही है
- संगम स्नान के लिए जा रहे लोग ध्यान रखें कि घाटों तक कोई भी वाहन जाने की अनुमति नहीं दी गई है। चाहे आप अपनी कार से आ रहे हैं या बस से, हर वाहन को संगम स्थल से लगभग 5 से 10 किमी की दूरी पर रोक दिया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को लंबा चलना पड़ रहा है।
- ठंड अधिक होने और स्नान के उद्देश्य से महाकुंभ अपने पूरे परिवार के साथ आ रहे लोग, अपने साथ एक्स्ट्रा कपड़े लेकर आ रहे हैं। ठंड अधिक होने की वजह से मोटे कपड़ों की वजह से लोगों के पास बैग है। ऐसे में लोगों को इतना सामान उठाकर लंबा चलने में परेशानी हो रही है।
- ध्यान रखें कि संगम स्थल तक ऑटो या रिक्शा जाने की भी अनुमति नहीं मिल रही है। बुजुर्गों और बच्चों को लंबा पैदल यात्रा करने में परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें-Mahakumbh 2025 में मुंबई से होने जा रहे हैं शामिल, तो यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्यान
- भीड़ ज्यादा होने की वजह से सार्वजनिक टेंट में लोगों को जगह नहीं मिल रही है। इसके अलावा अन्य टेंट इतने ज्यादा महंगे है कि लोगों का बजट इतना नहीं है। ऐसे में लोगों को पूरी रात खुले आसमान के नीचे ठंड में बिताना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को ठंड में राज गुजारना भारी पड़ रहा है।
- महाकुंभ में भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग अपनों से बिछड़ जा रहे है। घंटों तक वह अपनों की तलाश में यहां -वहां घूम रहे हैं। अनाउंसमेंट होने के बाद भी खोजना मुश्किल हो रहा है। इसलिए कोशिश करें कि अपने परिवार के साथ ही रहें और अगर गुम होते हैं, तो उन्हें एक जगह के बारे में बता दें कि वहीं आकर मिलें।
- महाकुंभ में सामान चोरी होने की वजह से लोग परेशान है। जो लग अकेले यात्रा करने गए हैं, वह घाट पर स्नान करने जाते हैं और कपड़े और सामान कहीं रखते हैं। इतने में कोई उनका सामान उठा कर ले जाता है।
- लोगों को एक घाट से दूसरे घाट में परेशानी हो रही है, क्योंकि साधन मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिएमहाकुंभ से जुड़ी जरूरी बातेंआपको पता होंगी, तो आपको पेरशानी नहीं होगी।
- महाकुंभ में स्टॉल लगाना और कमाई करना भी लोगों के लिए आसान नहीं है। क्योंकि यहां स्टॉल लगाने का प्राइस लाखों में है।
- महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद भी जिन लोगों ने वापसी की टिकट बुक नहीं की है, उन्हें टिकट मिलने में परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ मेला आज से हो चुका है शुरू, प्रयागराज जा रहे लोग यात्रा से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों