image

Prayagraj Magh Mela 2026: माघ मेले में इस बार नहीं होगी VIP सुविधा, स्टेशनों पर वाहन पार्किंग रहेगी बंद; जानें कहां कर सकेंगे खड़ी गाड़ी

Prayagraj Magh Mela 2026 Vehicles Parking Rules: 3 जनवरी, 2026 में प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन होने वाला है। पहला स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति दिन होगा। इस दिन संगम जाने वाले रिक्शा, गाड़ियों पर रोक होगी। अगर आप भी स्नान या घूमने के लिए माघ मेला जा रहे हैं, तो जानें कहां कर पाएंगे पार्किंग-
Editorial
Updated:- 2025-12-30, 15:56 IST

Prayagraj Magh Mela 2026 Parking list and locations: इस साल 3 जनवरी, 2026 से माघ मेला का आयोजन हो रहा है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज में आयोजित होने माघ मेला में देश-दुनिया से हजारों लोग स्नान के लिए आते और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते हैं। माघ मेला में आसानी से पहुंचने के लिए लोग रिक्शा, कार, बाइक या अन्य साधनों की व्यवस्था करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग वीआईपी या वीवीआईपी पास बनवाकर  माघ मेला जाते हैं। साल 2025 में महाकुंभ में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए माघ मेला व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें जो सबसे बड़ा बदलाव है वह है वीआईपी व्यवस्था पर प्रतिबंध, जिसका मुख्य उद्देश्य आम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है। इसके साथ ही पार्किंग को लेकर भी चेंजेस किए गए हैं। अगर आप साल 2026 में होने वाले माघ मेला का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानें कि वाहनों को खड़ा करने की क्या है व्यवस्था-

VIP सुविधा पर रोक

magh mela vehicles parking situation

इस बार मेले के दौरान किसी भी प्रकार की वीआईपी VIP संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। अक्सर वीआईपी मूवमेंट के कारण आम श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है और सुरक्षा व्यवस्था में भी बाधा आती है। इसके साथ ही संगम क्षेत्र के पास विशेष वाहनों के प्रवेश को सीमित किया जा रहा है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें- माघ-मेला का पहली बार जारी हुआ LOGO, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की दिखी झलक; जानें खासियत

स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा पर रहेगी बंद

मेले के दौरान प्रयागराज के प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और नैनी पुल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन पार्किंग को पूरी तरह बंद रखने का फैसला किया है। इसके पीछे का उद्देश्य स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वारों पर भीड़ जमा न हो और ट्रेन से आने-जाने वाले यात्री बिना किसी बाधा के आवाजाही कर सकें।

माघ मेला के दौरान कहां खड़ी कर पाएंगे वाहन

Prayagraj Magh Mela 2026 parking list and locations

  • श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने शहर के बाहरी हिस्सों और मेले के प्रवेश मार्गों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
  • शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों जैसे वाराणसी, लखनऊ और कानपुर रोड पर सैटेलाइट पार्किंग जोन बनाए गए हैं। भारी वाहनों और निजी कारों को यहीं खड़ा करना होगा।
  • पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा शटल बसें चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को लंबी दूरी पैदल नहीं तय करनी पड़ेगी।
  • मेला क्षेत्र के काफी बाहर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। केवल पास वाले जरूरी सेवा वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

माघ मेला जाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Where to park car for Sangam Snan 2026

  • अगर आप भी 2026 के माघ मेले में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, तो स्टेशन या संगम जाने के लिए निजी वाहन के बजाय ई-रिक्शा या बस लें।
  • प्रशासन द्वारा जारी रूट डायवर्जन मैप को जरूर देखें।
  • भारी भीड़ वाले दिनों खासतौर से स्नान वाले दिन पर स्टेशन के पास वाहन ले जाने से बचें।

इसे भी पढ़ें- Magh Mela Prayagraj 2026: प्रयागराज पहुंचकर माघ मेला संगम क्षेत्र पहुंचने के लिए कहां से मिलेगा सीधा रिक्शा या ऑटो? यहां पढ़ें

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-gemini, herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।