महाकुंभ 2025 शुरू होने के बाद से ही लोगों को ट्रेन और बस में टिकट मिलना मुश्किल रहा है। पहले से ही वेटिंग टिकट होने की वजह से लोग ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। कई लोग वेटिंग होने के बाद भी टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन समय आने तक भी ट्रेन कन्फर्म नहीं होती। उन्हें उम्मीद होती है कि ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाएगी, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता। कई लोग ऐसे हैं, जो कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ प्रयागराज पहुंच जाते हैं, लेकिन वापसी की टिकट उनकी या तो वेटिंग में होती है या फिर बुक ही नहीं की होती।
उन्हें उम्मीद रहती है कि लास्ट टाइम तक टिकट बुक हो जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज के कुछ स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां से आप वापसी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यहां से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में आपको टिकट मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको
महाकुंभ से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन से आप टिकट बुक कर सकते हैं। आप बीबीएस तेजस राज, आरएनसी राजधानी, मुख्यालय एक्सप्रेस, चंवर गरीब रथ, झारखंड एक्सप्रेस, एएनवीटी बीबीएस एसएफ एक्सप्रेस, एलटीटी रांची एक्सप्रेस, अल्लाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल हमसफर, मुंबई लोकमान्य तिलक दुरंतो स्पेशल, अन्तः जं. जयपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल, अन्तः जं. कानपूर सेंट्रल स्पेशल, अन्तः जं. तीसरी सिटी स्पेशल, एसएफजी एमसीटीएम सुपर एसपीएल, PRYJ ANVT SPL, प्राइज एसएमवीबी एस एसपीएल ट्रेन में टिकट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Mela Distance from Prayagraj Bus Stand: महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए बस स्टैंड से कितने किमी चलना पड़ेगा आपको? जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।