महाकुंभ 2025 शुरू होने के बाद से ही लोगों को ट्रेन और बस में टिकट मिलना मुश्किल रहा है। पहले से ही वेटिंग टिकट होने की वजह से लोग ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। कई लोग वेटिंग होने के बाद भी टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन समय आने तक भी ट्रेन कन्फर्म नहीं होती। उन्हें उम्मीद होती है कि ट्रेन टिकट कन्फर्म हो जाएगी, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाता। कई लोग ऐसे हैं, जो कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ प्रयागराज पहुंच जाते हैं, लेकिन वापसी की टिकट उनकी या तो वेटिंग में होती है या फिर बुक ही नहीं की होती।
उन्हें उम्मीद रहती है कि लास्ट टाइम तक टिकट बुक हो जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज के कुछ स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां से आप वापसी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यहां से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में आपको टिकट मिल सकती है।
महाकुंभ से वापसी के लिए इन स्टेशनों से बुक करें ट्रेन टिकट?
- प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से- महाकुंभ की दूरी लगभग 18 किमी है। इस स्टेशन से आपको रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, भदोही और की तरफ जाने वाली ट्रेन मिलेगी।
- रामबाग और झूंसी स्टेशन से- महाकुंभ की दूरी लगभग 9 किमी है। अगर आप वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, छपरा, ज्ञानपुर रोड और कटनी की तरफ के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो इन स्टेशन से चल रही स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।
- प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज से- महाकुंभ की दूरी लगभग 14 किमी है। इस स्टेशन से आप कानपुर, आगरा, अलीगढ़, दिल्ली, सरयू, फतेहपुर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, इटावा, टूंडला और पनकी धाम की तरफ जाने वाली ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।
- नैनी, छिवकी, प्रयागराज जंक्शन से- महाकुंभ की दूरी 3 से 4 किमी है। यहां से आपको विंध्याचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, मिर्जापुर, चुनार, मुगलसराय, हावड़ा, जसीडीह, पुरी, बक्सर, पटना, गया और रांची के लिए टिकट मिलेगी।
- लोगों कोमहाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारीपहले ही पता कर लेनी चाहिए, क्योंकि उन्हें परेशानी नहीं होगी।
प्रयागराज से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनसेआप टिकट बुक कर सकते हैं। आप बीबीएस तेजस राज, आरएनसी राजधानी, मुख्यालय एक्सप्रेस, चंवर गरीब रथ, झारखंड एक्सप्रेस, एएनवीटी बीबीएस एसएफ एक्सप्रेस, एलटीटी रांची एक्सप्रेस, अल्लाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल हमसफर, मुंबई लोकमान्य तिलक दुरंतो स्पेशल, अन्तः जं. जयपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल, अन्तः जं. कानपूर सेंट्रल स्पेशल, अन्तः जं. तीसरी सिटी स्पेशल, एसएफजी एमसीटीएम सुपर एसपीएल, PRYJ ANVT SPL, प्राइज एसएमवीबी एस एसपीएल ट्रेन में टिकट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Mela Distance from Prayagraj Bus Stand: महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए बस स्टैंड से कितने किमी चलना पड़ेगा आपको? जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों