हिंदुस्तान अपने आध्यात्मिक महत्व के किसी एक देश में नहीं बल्कि विश्व भर में लिए जाना जाता है। देश के लगभग हर शहर में कोई न कोई पवित्र और फेमस मंदिर आपको ज़रूर मिल जाएगा।
दक्षिण-भारत से लेकर उत्तर-भारत और पश्चिम-भारत से लेकर पूर्व-भारत तक मालूम कर लीजिए, लगभग हर शहर में मौजूद मंदिर का इतिहास हजारों साल प्राचीन ही मालूम चलेगा।
लेकिन भारत के कुछ मंदिर पवित्र स्थल के रूप में फेमस है वैसे ही कुछ मंदिर बेहद ही डरावनी कहानियों के लिए भी फेमस हैं। भारत में ऐसे कई मंदिर है जहां जाने के बाद लोगों की चीखे तक निकल जाती है।
इस लेख में हम आपको भारत के कुछ ऐसे डरावनी मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं।
किराडू मंदिर (Kiradu Temple)
यह हम सभी जानते हैं कि भारत का राजस्थान राज्य एक से एक खूबसूरत और अद्भुत फोर्ट्स, महल, पैलेस और भवन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस राज्य में बाड़मेर में मौजूद किराडू मंदिर एक ऐसी जगह है जहां कोई भी अकेले जाने से पहले हज़ार बार सोचता है। (दिल्ली-NCR की डरावनी जगहें)
जी हां, कहा जाता है कि इस प्राचीन और फेमस मंदिर पर साधु का श्राप है, जिसके चलते सूरज ढलते या अकेले जाने से डरता है। लोककथा है कि एक बार एक साधु अपने शिष्यों के यहां घूमने पहुंचा था और कुछ समय के लिए साधु किसी अन्य स्थान पर चला गया। जब वो वापस लौटा तो उसके कई शिष्यों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद साधु ने श्राप दिया कि यहां के बाद कोई भी घूमने आएगा वो जिंदा नहीं लौटेगा।
इसे भी पढ़ें:जोशीमठ का नरसिंह देवता का मंदिर करोड़ों भक्तों के लिए क्यों है खास?
भूतों वाला मंदिर
इस मंदिर के नाम से ही आपको मालूम चल गया होगा कि यह स्थान किस कदर डरावनी होगा। जी हां, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से लगभग 50 किमी की दूरी पर मौजूद एक गुप्तकालीन मंदिर है जिसे भूतों वाला मंदिर माना जाता है।
कहा जाता है कि इस मंदिर में किसी भी देवता की मूर्ति नहीं है और एक दिन अचानक यहां से कुछ आवाज आने लगी। इस घटना के बाद दिन में यहां पूजा होने लगी, लेकिन शाम होते ही यहां कोई भी पूजा करने नहीं आता है। कई लोगों का मानना है कि यह मंदिर भूतों का निवास स्थल है।
दत्तात्रेय मंदिर (Dattatreya Temple)
भारत का दिल बोले जाने वाले राज्य यानी मध्य प्रदेश में मौजूद दत्तात्रेय मंदिर भुतहा मंदिर में शामिल है। इस मंदिर के बारे में एक बेहद ही प्रचलित कथा है कि जब लोग इस मंदिर में प्रवेश करते हैं तो उन्हें महसूस होता है कि उनके शरीर पर किसी ने कब्जा कर लिया है। (मध्य प्रदेश की हॉरर जगह)
एक अन्य लोककथा है कि यहां अमावस्या के दिन कोई भी भक्त दर्शन के लिए नहीं पहुंचते हैं, क्योंकि इस दिन यहां भूत पहुंचते हैं। एक अन्य मान्यता है कि इस मंदिर में पहुंचे लोग गालियां देते हैं। सूरज ढलते ही यहां कोई जाने की हिम्मत नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें:22 साल में तैयार हुआ था यह महल सिर्फ 1 रात रुकने के लिए
भारत के अन्य डरावनी मंदिर
किराडू मंदिर, भूतों वाला मंदिर एयर दत्तात्रेय मंदिर ही डरावनी मंदिर नहीं है। इन तीनों मंदिरों के अलावा भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जहां जाने से पहले हर कोई हज़ार बार सोचता है। जैसे- मध्य प्रदेश में मौजूद देवजी महाराज मंदिर। यहां भूतों का मेला भी लगता है। विंध्याचल पर्वत की चोटी पर मौजूद मां शारदा देवी का मंदिर और कई लोग राजस्थान में मौजूद मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को भी रहस्यमयी मंदिर मानते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@tripoto,static.india)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों