herzindagi
know most haunted places in prayagraj

प्रयागराज की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनकर कांप जाती है लोगों की रूह

Haunted Places In Prayagraj: प्रयागराज में मौजूद चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप यहां मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं?  
Editorial
Updated:- 2023-04-16, 10:00 IST

Horror Places In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शहरों में से एक प्रयागराज में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। यह प्रसिद्ध शहर पूरे देश में पवित्र नगरी के नाम से भी फेमस है, क्योंकि इस शहर में तीन नदियों का संगम स्थल यानी त्रिवेणी घाट है। इसलिए यह हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

प्रयागराज यानी इलाहाबाद जिस तरह फेमस जगहों के लिए प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह कुछ डरावनी जगहों के लिए फेमस है। प्रयागराज में ऐसी कई डरावनी जगहें मौजूद हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए दिन के उजाले में भी कोई अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता है।

इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज में मौजूद उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम सुनकर कई लोगों की रूह तक कांप जाती है। आइए जानते हैं।

कीडगंज मोहल्‍ला (Kydganj Mohalla)

Kydganj Mohalla

प्रयागराज/इलाहाबाद में मौजूद सबसे डरावनी जगहों की बात होती है तो सबसे पहले कीडगंज मोहल्ला का नाम लिया जाता है। यह मोहल्ला पिछले कुछ महीनों से कुछ अधिक ही चर्चा में है।

कहा जाता है कि सूरज ढलते ही यहां के स्थानीय लोग घर से निकलने में डरते हैं। कुछ समय पहले मोहल्ले में यह खबर फैली कि एक चुड़ैल आधी रात को सड़कों पर घूमती रहती है और लोगों से लिफ्ट मांगती रहती है। स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि चुड़ैल की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है।

इसे भी पढ़ें:Mutiny House: दिल्ली की सबसे डरावनी जगह, वजह जान कांप उठेगी रूह

भूत बंगला (Bhoot Bangla)

Bhoot Bangla

प्रयागराज के राजापुर में मौजूद एक प्राचीन घर है जिसे आसपास के लोग भूत बंगला के नाम से जानते हैं। स्थानीय लोगों का मत है कि यह बंगला भूत-प्रेत का घर है। लोगों का मानना है कि आधी रात को इस भूत बंगले से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है।(भारत के 4 श्रापित फोर्ट्स)

भूत बंगला के बारे में यह कहा जाता है कि जो लोग इस घर में रहते थे, एक दिन उनकी अचानक मौत हो गई और आज तक यह मालूम नहीं चला कि कैसे मौत हो गई। इस घटना के बाद इस बंगले में कोई रहना नहीं चाहता था और आज इसे भूत बंगला के नाम से जाना जाता है।

खुसरो बाग (Khusro Bagh)

Khusro Bagh

प्रयागराज का खुसरो बाग एक जाना पहचाना स्थल है, लेकिन इस बाग के बारे में भी भुतिया कहानी फेमस है। आपको बता दें कि इस बाग में जहांगीर की पत्नी मान बाई समेत शहजादा खुसरो और सुल्तान निसार बेगम का मकबरा है।

इस बाग के बारे में कहा जाता है कि पति जहांगीर और बेटे खुसरो के बीच के झगड़े से तंग आकर मान बाई ने अपने बच्चों के साथ खुसरो बाग में ही ख़ुदकुशी कर ली। स्थानीय लोगों का मानना है कि आज भी उन लोगों की आत्माएं इस बाग में भटकती हैं। इसलिए बाग में सूरज ढलते ही कोई भी अलेके जाने से डरता है।(गोरखपुर की डरावनी जगहें)

इसे भी पढ़ें:जैसलमेर के ये फोर्ट्स कई डरावनी कहानियों के लिए हैं फेमस

प्रयागराज/इलाहाबाद की अन्य डरावनी जगहें

Most Haunted Places In Allahabad

कीडगंज मोहल्‍ला, भूत बंगला और खुसरो बाग के अलावा प्रयागराज में ऐसी अन्य कई जगहें मौजूद जहां कोई भी अकेले जाने से डरता है। नैनी स्टेशन- इस जगह के बारे में कहा जाता है आधी रात में सफेद साड़ी पहले एक महिला पटरी पर टहलती रहती है। इसके अलावा प्रयागराज का कृषि विश्वविद्यालय भी डरावनी कहानियों के लिए फेमस हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।