herzindagi
image

Prayagraj Kumbh Mela 2025: चुंगी, परेड ग्राउंड से कितने किलोमीटर है संगम महाकुंभ? पैदल जाने में कितना लगेगा समय

Distance from Chungi To Sangam: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, तो वहां पहुंचने के लिए सही रास्ते का पता होना बहुत जरूरी है। जैसा कि इस कुंभ मेले का आयोजन बहुत बड़े क्षेत्र में किया गया है। उसी प्रकार संगम में पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते भी तैयार किए गए हैं। चलिए जानते हैं  चुंगी से संगम कितने किलोमीटर है।
Editorial
Updated:- 2025-02-06, 18:19 IST

Distance from Chungi Alopi Bhag Mandir to Kumbh Mela: कुंभ नगरी में आयोजित महाकुंभ की चर्चा देश-विदेश हर तरफ हो रही हैं। अब ऐसे में हर एक इंसान इस मेले का साक्ष्य बनना चाहता है। 13 जनवरी से आयोजित इस पर्व पर आए दिन करोड़ों लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। अब तक चार शाही स्नान हो चुके हैं। 12 जनवरी को माघ पूर्णिमा पर अगला स्नान होने वाला है। यह मेला 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा। यहां शामिल होने के लिए न केवल लोग आस-पास के गांव से बल्कि दूर-दराज शहरों से भी आ रहे हैं। अगर आप भी माघी पूर्णिमा स्नान पर जा रहे हैं, तो यकीनन आपने पहले से बस, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कर ली होगी।

अगर आप घर से लेकर संगम का सफर बिना किसी कंफ्यूजन या परेशानी के करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि चुंगी से संगम क्षेत्र कितने किलोमीटर दूर है और किस प्रकार आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

स्टेशन से कैसे पहुंचे चुंगी?

Distance from Prayagraj station to Kumbh Mela

प्रयागराज महाकुंभ आने के लिए लोग महीनों पहले से बुक, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुक कर लेते हैं। इस दौरान जिस दिन हमारी टिकट होती हम तय रास्ते से प्रयागराज पहुंच जाते हैं। लेकिन दिक्कत स्टेशन पहुंचने के बाद शुरू होती है कि संगम कैसे पहुंचे। नए शहर में अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि इस दौरान न केवल रिक्शा या ऑटो से आने-जाने का किराया बढ़ता है बल्कि डायवर्जन होने की वजह से रास्ता भी कंफ्यूजन भरा हो जाता है। लेकिन यहां हम आपको सीधा रास्ता बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से संगम क्षेत्र में पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: क्या संगम में आधी नग्न अवस्था में ही लगानी चाहिए डुबकी?

चुंगी से कितने किलोमीटर दूर है संगम?

Kumbh Mela travel guide

 रेलवे स्टेशन हो, बस स्टेशन या हवाई अड्डा। इन सभी स्थानों से आपको रिक्शा, ऑटो या टैंपो सीधा सिविल लाइन के मिल जाता है। इसके बाद वहां से चुंगी के लिए रिक्शा लें। अब सारी कंफ्यूजन यहीं से शुरू होती है। जैसा कि महाकुंभ क्षेत्र काफी बड़े एरिया में फैला है। इस वजह से वहां पहुंचने के एक नहीं बल्कि चारों तरफ से रास्ते तैयार किए गए हैं। कई बार ज्यादा भीड़ होने के कारण चुंगी परेड ग्राउंड वाला रास्ता बंद कर दिया जाता है। लेकिन अगर आप अब महाकुंभ आ रहे हैं, तो यह रास्ता आपको खुला मिलेगा।

चुंगी से संगम कुल 4-5 किलोमीटर दूर है। यहां से आप पैदल भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि चुंगी पर उतरकर रोड क्रॉस कर बिजली घर वाली रोड पर जाएं। यहां से सीधे 1-1.5 किलोमीटर चलने के बाद परेड ग्राउंड आएगा। यहां से कुंभ क्षेत्र 4 किलोमीटर है। यहां से मेला क्षेत्र शुरू हो जाता है, जहां आप सड़क किनारे लगे स्टॉल और अलग-अलग राज्य के शिल्प कारीगर की दुकानों को घूमते हुए संगम पहुंचे।

चुंगी, अलोपीबाग मंदिर से संगम की कुल दूरी

  • चुंगी से परेड ग्राउंड- 1-1.5 किलोमीटर
  • चुंगी से संगम क्षेत्र की दूरी- 5 किलोमीटर
  • चुंगी से लेटे हुए हनुमान जी मंदिर-4.5 किलोमीटर

इसे भी पढ़ें- अगर आप भी लाती हैं संगम से गंगाजल, जाने-अनजाने हो सकती हैं पाप की भागीदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- herzindagi 

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।