Maha Kumbh Stampede: वीकेंड या शाही स्नान पर महाकुंभ प्रयागराज जाने का कर रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान... नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ पर्व में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों लोग आए दिन स्नान करने के लिए आ रहे हैं। 28 जनवरी की रात संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ के कारण 30 लोगों की मौत और 60 घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं यहां कब और किन बातों का ध्यान रखें।
Prayagraj Kumbh Mela

Kumbh Mela Safety Tips:144 वर्ष के अंतराल में लगने वाले महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल होने के लिए लोग प्रयागराज जा रहे हैं। इसके कारण वहां पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। बीते दिन हुए हादसे के बाद से इलाहाबाद आने-जाने वाले लोगों को कई सख्त नियम बनाए हैं ताकि दोबारा से किसी प्रकार का कोई हादसा न हो। अगर आप वीकेंड या शाही स्नान पर कुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आपको इधर-उधर भटकना भी पड़ सकता है।

किसी स्थान पर जाने के लिए अक्सर शुक्रवार, शनिवार का दिन चुनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर लोगों की वीकेंड पर छुट्टी होती है। इसके अलावा लोग कुंभ आने के लिए शाही स्नान वाला दिन चुनते हैं। ऐसी स्थिति में यहां पर सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिलती है। अगर आपको भीड़ से दिक्कत है या फिर आप किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको नोट कर आप इलाहाबाद कुंभ स्नान के लिए जा सकती हैं।

भगदड़ के बाद महाकुंभ जाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

Kumbh Mela Safety Tips

महाकुंभ जाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आप प्रयागराज कब और किस समय पर जा रहे हैं। यहां आने से पहले अपने रूट, स्नान स्थल और नजदीकी सुविधाओं के बारे में अच्छे से जान लें। साथ ही, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी सामान की सुरक्षा व्यवस्था करें ताकि कहीं भी भटकने की स्थिति उत्पन्न न हो। अगर आप वीकेंड के मौके खुद के व्हीकल से जा रहे है, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आस-पास कोई स्नान तिथि तो नहीं है। अगर ऐसा है, तो अपने प्लान को आगे के लिए पोस्टपोन करें।

बस, ट्रेन या किराए के किसी साधन से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, तो शाही स्नान पर न जाएं। इससे न केवल आपको सामान्य किराए से चार गुना पैसा देना पड़ सकता है बल्कि 12-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-Prayagraj Stampede: आखिर कैसे मची भगदड़, क्या हुआ महाकुंभ में कल रात... जानें इससे पहले कब-कब आस्था का केंद्र बना हादसों का स्थान

शाही स्नान पड़ने पर प्रयागराज आने का कब करें प्लान?

अगर आप शाही स्नान के बाद या पहले आने का प्लान कर रहे हैं, तो उसके लिए नहान से 3 दिन पहले और 3 बाद का प्लान करें। शाही स्नान के मौके पर रूट डायवर्जन के साथ आटो, टेम्पो और ई-रिक्शा संगम रूट पर जाने से बचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान अधिक भीड़ के कारण इन वाहनों को संगम क्षेत्र के आस-पास जाने नहीं दिया जाता है।

वाहनों को लेकर क्या हैं शहर में क्या हैं नियम?

Things to keep in mind during Kumbh Mela

बता दें कि प्रयागराज के डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि प्रयागराज कमिश्नरेट (शहर) में प्रवेश और डायवर्जन की स्कीम को मौनी अमावस्या के बाद हटा दिया है। लेकिन 2 और 3 फरवरी यानी बंसत पंचमी वाले दिन डायवर्जन चालू कर दिए जाएगा। इसके अलावा 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को वाहनों प्रयागराज आ सकते हैं। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की अलग गाइडलाइन है।

संगम नोज पर स्नान करने की जिद से बचें

स्नान के लिए जरूरी नहीं कि आप संगम नोज या त्रिवेणी घाट पर स्नान करें। संगम क्षेत्र पर अगर आपको अधिक भीड़ दिख रही है, तो जिस घाट पर स्थान मिल जाए वहां पर नहान करके मंदिर दर्शन कर वापस चले जाएं। अगर आपके साथ बच्चे या बुजुर्ग हैं, तो उन्हें साथ रखें। कोशिश करें कि उन्हें साथ लेकर न जाएं।

भीड़ के पीछे न चलें

How to reach Prayagraj Kumbh Mela

अक्सर मेला क्षेत्र में लोग भीड़ के पीछे चलते हुए जाते हैं। चाहे वह स्नान करने के लिए या फिर किसी रास्ते को लेकर हो। ऐसे में कोशिश करें जहां पर ज्यादा भीड़ मौजूद है। वहां पर न जाएं। इससे न केवल उस स्थान पर और भीड़ बढ़ेगी बल्कि किसी प्रकार की होने वाली समस्या से भी बच सकते हैं।

फाफामऊ घाट पर करें स्नान

स्नान के लिए जरूरी नहीं कि आप संगम जाएं। अगर आप लखनऊ दिल्ली या फिर कानपुर से आ रहे हैं, तो आप शहर के बाहर फाफामऊ क्षेत्र में तैयार घाट पर स्नान कर सकते हैं। यह घाट गंगा नदी का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें-Maha kumbh 2025: संगम में करना चाहते हैं स्नान तो नाव का ले सकते हैं लाभ, जानिए कितना लगेगा किराया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP