Maha kumbh 2025: संगम में करना चाहते हैं स्नान तो नाव का ले सकते हैं लाभ, जानिए कितना लगेगा किराया

अगर आप महाकुंभ में संगन स्नान के लिए जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इससे आपको स्नान के लिए जानें में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही, आप सही जगह पर पहुंच जाएंगे।
image

Prayagraj Maha Kumbh Sangam Snan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले 13 जनवरी से दुनियाभर से आए भक्तों का जमावड़ा देखनो को मिल रहा है। यही कारण है कि प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था को भी और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई यहां पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

इसके कारण हाल ही में एक बड़ा हादसा भी देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई चाहता है कि वो संगम में स्नान करके अपने जीवन को सफल बना सके। लेकिन वहां पर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो संगम में स्नान करने का सही तरीका और पहुंचने का मार्ग नहीं ढ़ूंढ पा रहे हैं। इसलिए वो पास के घाटों पर ही स्नान कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कैसे आप संगम तक पहुंच सकते हैं और इसके लिए आपको कितना किराया देना पड़ेगा।

नाव से पहुंचे संगम

Maha kumbh snan

अगर आप चाहते हैं कि संगम स्नान करके आप अपनी यात्रा को सफल बनाएं तो इसके लिए आप पहले बोट राइडिंग का आनंद ले सकते हैं। ये सुविधा दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए किया गया है। इस व्यवस्था के जरिए आप आसानी से संगम तक पहुंचकर वहां पर स्नान कर सकते हैं। साथ ही, वापस भी आप बोट से ही आ सकते हैं। इससे आपके आने-जाने का समय और थकान दोनों बच जाएगी।

संगम स्नान के लिए की गई ये खास नाव व्यवस्था

Sangam snan

महाकुंभ में आप सिर्फ स्नान का आनंद ही नहीं ले सकते। बल्कि आप संगम में पहुंचने के लिए बोटिंग और राइडिंग दोनों कर सकते हैं। लोगों को एक पार से दूसरे पार पहुंचाने के लिए तीन तरह की बोटिंग व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें स्पीड बोट, मिनी क्रूज बोट और बनाना राइड एंड सोफा राइड जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्पीड बोट की 5 से 7 मिनट राइड की सुविधा मिलेगी। इसमें सिर्फ तीन पैसेंजर्स ही बैठ सकते हैं। इसका किराया आपको 150 रुपये के आसपास देना होगा।

मिनी क्रूज बोट सुविधा भी तीर्थयात्रियों के लिए चलाई गई है। इसमें श्रद्धालुओं को 30 मिनट के लिए राइड कर सकते हैं। क्रूज में कम से कम 10 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसमें भी प्रति व्यक्ति 100 से 150 रुपये किराया देना पड़ेगा। इसके साथ-साथ बनाना राइड एंड सोफा राइड की सुविधा भी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस राइड के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: VVIP पास रद्द करने से लेकर नो-व्हीकल जोन तक, महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुए ये 5 बड़े बदलाव

इन बातों का रखें ध्यान

Boat for sangam

संगम में स्नान करने का अगर आपका प्लान तैयार है, तो जरूरी है कि आप सुरक्षा व्यवस्था को देखकर इसे पूरा करें। किसी तरह की प्रॉब्लम में न फंसे। इसलिए आपको सारे प्रोटोकॉल फॉलो करने चाहिए। ये प्रोटोकॉल सुरक्षा के लिहाज से तैयार किए जाते हैं, ताकि होने वाले बड़े हादसे को रोक सके। आप स्नान करें और समय रहते मेले से बाहर आ जाए। इसके बाद आप प्रयागराज की कुछ खास जगहों को एक्सपलोर करें। इससे आपकी यात्रा सुगम बन जाएगी। साथ ही, आपका स्नान भी पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के आसपास में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते धर्मशाला और आश्रम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP