herzindagi
easy tips to book cruise tour packages in irctc app

IRCTC की वेबसाइट से कैसे कर सकते हैं क्रूज टूर पैकेज बुक, जानें

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं और बजट के बारे में विस्तार से जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी। टिकट बुक करने से पहले सभी बातें ध्यान से पढ़ लें, ताकि यात्रा के दौरान आपको परेशानी न हो।
Editorial
Updated:- 2024-12-13, 18:08 IST

कई बार टूर पैकेज से यात्रा करना सस्ता पड़ जाता है। क्योंकि, यह ग्रुप बुकिंग के करने पर कम कीमत पर सुविधाएं प्रदान करता है। इसलिए निजी कंपनियों से लेकर अब भारतीय रेलवे भी यात्रियों को पैकेज की सुविधाएं दे रहा है। कई लोग भारतीय रेलवे द्वारा मिलने वाले नॉर्मल पैकेज के बारे में ही जानते हैं। उन्हें भारतीय रेलवे के क्रूज टूर पैकेज के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे लोग इन आर्टिकल के माध्यम से क्रूज टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी पढ़ सकते हैं।

easy tips to book cruise tour packages irctc app

भारतीय रेलवे अपने क्रूज टूर पैकेज में लग्जरी सुविधाओं को किफायती दरों पर प्रदान करता है। पैकेज में यात्रा, ठहरने, भोजन और ऑनबोर्ड मनोरंजन की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको को क्रूज टूर पैकेज बुक करने का तरीका और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

कैसे बुक करें क्रूज टूर पैकेज

easy tips to book cruise tour packages in irctc app1

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com सर्च करना है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले ऊपर लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग पैकेज के नाम नजर आएंगे।
  • वहां साथ में आपको होटल, फ्लाइट, पैकेज और क्रूज जैसे टिकट बुकिंग का आइकन दिखेंगे।
  • आपको क्रूज टूर पैकेज बुक करना है, इसलिए आप क्रूज के ऑप्शन पर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने 2 तरह के पैकेज ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमें आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर पैकेज बुक करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

Cruise पर बैठने का सपना हो जाएगा पूरा, जानें IRCTC के इन 3 टूर पैकेज से यात्रा करने पर कितना आएगा खर्च

  • आपको डोमेस्टिक रिवर क्रूज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपके सामने अलग-अलग लोकेशन से चलाए जा रहे क्रूज पैकेज खुल जाएंगे।
  • ध्यान रखें कि टूर पैकेज बुक करने से पहले आपको इंक्वायरी फॉर्म भरना होगा।
  • इंक्वायरी फॉर्म भरने से पहले आप व्यू डिटेल्स के ऑप्शन पर जाकर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ लें।

इसे भी पढ़ें- Cruise पर बैठने का सपना हो जाएगा पूरा, जानें IRCTC के इन 3 टूर पैकेज से यात्रा करने पर कितना आएगा खर्च

क्या है इंक्वायरी फॉर्म

tips to book cruise tour packages in irctc app

इसमें आपसे ईमेल आईडी, आपका नाम, नंबर, कितने लोग यात्रा करने वाले हैं और क्या आपके साथ बच्चे भी जाएंगे, इन सभी बातों की जानकारी देनी होगी। सभी डिटेल्स देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको भारतीय रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट की तरफ से एक मेल आएगा। इस मेल में आपको Reference No. मिलेगी। इसके बाद आपको भारतीय रेलवे की की तरफ से कॉल आएगी। जिसके बाद आप टूर पैकेज बुक कर पाएंगे।  भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

easy tips to book cruise tour packages in irctc app

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।