Cruise पर बैठने का सपना हो जाएगा पूरा, जानें IRCTC के इन 3 टूर पैकेज से यात्रा करने पर कितना आएगा खर्च

क्रूज टूर पैकेज से आप चुनी हुई तारीख पर ही यात्रा कर पाएंगे। अपने बजट के हिसाब से आप पैकेज का चयन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि क्रूज पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद ही टिकट बुक करें।
cruise top 3 tour packages cost in irctc

एक बड़ी सी बोट में सवारी करने का सपना तो आप भी देखते होंगे। जब आपको कहीं बोटिंग करने का मौका मिलता है और आप पानी में कुछ समय के लिए वक्त बिताते हैं, तो कितना अच्छा अहसास होता है। लेकिन क्या आपने आज से पहले क्रूज में रात गुजारी है। पानी के अंदर चलती बोट में पार्टी और पूरी रात समुद्र के बीच में गुजारना, वाकई एक सपने की तरह लगता है। अगर आज से पहले आपने कभी क्रूज पर सवारी नहीं की है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर यात्रियों के लिए क्रूज टूर पैकेज की भी सुविधा मिल रही है। आखिर इन टूर पैकेज का बजट क्या है, जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें-

वाराणसी क्रूज टूर पैकेज

cruise top 3 tour packages cost in irctc1

  • इस पैकेज के लिए आप हर सोमवार और हर शुक्रवार को टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम ANTARA CRUISE MYSTICAL VARANASI है।
  • आप पैकेज का नाम सर्च करके भी टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
  • वाराणसी से ही यात्रा की शुरुआत होगी और यहां पर ही आप क्रूज में रात गुजार पाएंगे।
  • अभी आप इस पैकेज के लिए 25 से 28 अप्रैल, 2025 तक बीच में हर सोमवार और हर शुक्रवार को टिकट बुक कर पाएंगे।
  • डीलक्स केबिन में दो लोगों के साथ टिकट बुक करने पर पैकेज फीस 50,000 + 5% जीएसटी देना होगा।
  • डीलक्स केबिन में अकेले यात्रा करने पर 65,000 + 5% जीएसटी देना होगा।
  • इसी तरह अलग-अलग केबिन के हिसाब से पैकेज फीस अलग-अलग है। आप वेबसाइट पर अपने बजट के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

ओडिशा क्रूज टूर पैकेज

cruise top 3 tour packages cost in irctc2

  • इस पैकेज में डांगमाल और गुप्ती की यात्रा क्रूज से होगी।
  • पैकेज की शुरुआत ओडिशा के गुप्ती से हो रही है।
  • आप हर गुरुवार और शनिवार को इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह पैकेज भी 2 रात और 3 दिनों का है।
  • इस पैकेज के लिए 25 से 28 अप्रैल, 2025 तक के बीच में टिकट बुक कर सकते हैं।
  • डीलक्स केबिन में दो लोगों के साथ टिकट बुक करने पर पैकेज फीस 59,000 + 5% जीएसटी है।
  • डीलक्स केबिन में अकेले यात्रा करने पर 87,500 + 5% जीएसटी देना होगा।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

गुप्ति, दंगामल और हबली खाती क्रूज टूर पैकेज

cruise top 3 tour packages cost in irctc3

  • यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • हर सोमवार आप टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
  • 21 से 24 अप्रैल, 2025 तक के बीच में आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं।
  • डीलक्स केबिन में दो लोगों के साथ टिकट बुक करने पर पैकेज फीस 88,500 + 5% जीएसटी है।
  • डीलक्स केबिन में अकेले यात्रा करने पर 1,31,250 + 5% जीएसटी देना होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP