herzindagi
image

Honeymoon Trip के लिए एक बार देख लें ये टूर पैकेज, जानें बजट से लेकर सब कुछ

जो हनीमून कपल्स यात्रा के दौरान ट्रैवल की चिंता से बचना चाहते हैं, वह टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि इसमें आपके यात्रा की सारी जिम्मेदारी ट्रैवल एजेंसियों पर आ जाती है।
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 16:30 IST

हनीमून कपल्स के लिए टूर पैकेज से यात्रा करना इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि कपल्स को यात्रा की योजना बनाने की चिंता नहीं करनी पड़ती। टूर पैकेज में यात्रा का पूरा शेड्यूल पहले से तय होता है। गाइड और बस-कैब की सेवाएं भी पैकेज में शामिल होती हैं। इसके साथ ही टूर पैकेज में शामिल ट्रांसपोर्टेशन और होटल की बुकिंग पहले से ही हो जाती है, जिससे कपल्स को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इससे आप समझ सकते हैं कि आपको हमने हनीमून ट्रिप के लिए आपको केवल टूर पैकेज का टिकट बुक करना होगा, इसके बाद आपके ट्रेवल से जुड़ी सभी तैयारियां भारतीय रेल के पैकेज में शामिल होगा।

गंगटोक, दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी

honeymoon budget tour packages in irctc

  • इस पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 30 नवंबर से होगी।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 37550 रुपये है।
  • पैकेज में होटल, खाना और घूमने के लिए बस और ट्रेन टिकट का खर्च शामिल है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय रेल के इन पैकेज के जरिए गर्लफ्रेंड के साथ जाएं घूमने, कम बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग और काजीरंगा

guwahati

  • इस पैकेज में आपको एक साथ 5 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से 3 दिसंबर से होगी।
  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48860 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- Tour Packages For Kids: बच्चों को घुमाने के लिए अच्छे हैं ये टूर पैकेज, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा

चंडीगढ़, कुफरी और शिमला

shimla

  • इस पैकेज में आपको एक साथ 3 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत कोलकाता से 4 अक्टूबर से होगी।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25050 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।