Famous Shiv Mandir In Bihar: सावन का महीना शुरू हो चुका है। सावन के महीने में शिव भक्त शिवालय में पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ-साथ भगवान पर जल भी अर्पित करते हैं।
देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार के लोग भी सावन में फेमस और पवित्र शिव मंदिरों में दर्शन और जल अर्पित करने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन शिवालय में कुछ अधिक भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है।
ऐसे में अगर आप भी सावन के पावन महीने में भगवान शिव का दर्शन करना चाहते हैं, तो बिहार में मौजूद इन प्रसिद्ध और पवित्र शिवालय में दर्शन करने पहुंच सकते हैं। यहां दर्शन मात्र से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है।
बिहार में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शिव मंदिर का जिक्र होता है, तो उगना महादेव मंदिर का नाम जरूर लिया जाता है। इस पवित्र मंदिर के बारे में मान्यता है कि भगवान खुद यहां पधारे थे। मिथक है कि भगवान एक साधू के रूप में पहुंचने थे, लेकिन एक संत से उन्हें पहचान लिया और बाद में भगवान शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए।
उगना महादेव मंदिर में हर समय भक्तों के भीड़ मौजूद रहती हैं। खासकर सोमवार, महाशिवरात्रि और सावन के महीन में लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। सावन के महीने में मंदिर के आसपास मेला भी लगता है।
इसे भी पढ़ें: शिव जी का वो मंदिर जहां पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज, हर मुराद होती है पूरी
शायद आपको मालूम होगा, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि सावन के महीने में लाखों भक्त बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर देवघर जल अर्पित करने पहुंचते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर भी बिहार के सुल्तानगंज में ही मौजूद है। (भारत में स्थित अद्भुत मंदिर)
अजगैबीनाथ मंदिर ग्रेनाइट पत्थर की विशाल चट्टान पर मौजूद है। मंदिर के हर तरह हरियाली ही हरियाली है जो प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाते हैं। मिथक है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से दर्शन के लिए पहुंचता है उसकी सभी मुराद पूरी हो जाती है। यहां आप गंगा किनारे घूम भी सकते हैं।
बिहार के साथ-साथ झारखंड में मौजूद फेमस और पवित्र शिव मंदिर का नाम लिया जाता है तो उस लिस्ट में ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग सैकड़ों वर्ष पुराना है।
आपको बता दें कि ब्रह्मपुर का मतलब संस्कृत में 'ब्रह्मा का शहर' होता है, इसलिए इस मंदिर को भी ब्रह्मपुर के नाम से रखा गया है। सोमवार, महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां लाखों शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जिनका इतिहास है हजारों साल पुराना
बिहार में स्थित बाबा गरीब नाथ एक ऐसा मंदिर है, जहां बिहार के हर जिले से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि एक दिन एक व्यक्ति पीपल का पेड़ काट रहा था। पीपल काटते समय उसने देखा कि पेड़ से खून निकल रहा है और उसी स्थान पर एक शिवलिंग देखा। इसके बाद स्थानीय जमींदार ने वहां मंदिर बनावा दिया। (बिहार के बेहद फेमस मंदिर)
आपको बता दें कि बाबा गरीब नाथ मंदिर को बिहार का देवघर भी बोला जाता है। इसलिए यहां सावन के महीने में भी हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को जल अर्पित करने के लिए लाखों भक्त पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।