Best Budget Friendly Places: दिल्ली-NCR की इन ऐतिहासिक जगहों पर बच्चों को ले जाएं घुमाने, एंट्री टिकट पर भी नहीं होगा ज्यादा खर्च

अगर आप बजट में ऐसी जगह घूमना चाहते हैं, जहां बच्चे खूब मस्ती कर सकते हैं, तो आपको ऐसी जगहों पर जाना चाहिए बड़े पार्क के साथ-साथ सुंदर नजारा भी देखने को मिले।
delhi ncr budget friendly historical places to visit with kids

बच्चे अगर दिन भर फोन और टीवी में लगे रहते हैं, तो इसका एक कारण यह हो सकता है कि माता-पिता उन्हें वक्त नहीं देते। अक्सर माता-पिता बच्चों को बिजी रखने के लिए उनके हाथ में फोन थमा देते हैं, ताकि वह घर में शैतानी न करें। लेकिन फोन से बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। वह बात करना बंद कर देते हैं और उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता। इसलिए यह जरूरी है कि माता-पिता को उन्हें समय-समय पर घुमाने लेकर जाना चाहिए।

इससे बच्चों का फोन की तरफ से झुकाव कम होगा और वह घूमने और खेलने की तरफ मन लगाएंगे। अगर आपको हर वीकेंड कहीं घूमने के लिए जगह न मिले, तो आप उन्हें ऐतिहासिक जगहों पर ले जा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जहां सस्ती टिकट में आपका काम निकल जाएगा।

कुतुब मीनार

DELHI

खूबसूरत कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह एक स्मारक और इमारतों का एक परिसर है। बच्चों को यहां घूमना पसंद आएगा। यहां बड़े-बड़े पार्क है, जिसमें बच्चे घंटो तक खेल सकते हैं। यह इमारत इतनी सुंदर है कि यहां विदेशों से भी इतिहासकार और पर्यटक आते हैं। इस स्मारक का सबसे प्रसिद्ध हिस्सा कुतुब मीनार टावर है। आप वीकेंड पर बच्चों को यहां लेकर जाएं।

  • समय- हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
  • टिकट- भारतीयों के लिए 30 रुपये
  • विदेशियों के लिए 500 रुपये
  • 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए निःशुल्क

लाल किला

LAL QILA

बच्चों के घूमने के लिए लाल किला भी अच्छी जगह है। बलुआ पत्थर से बना लाल किला विश्व के सबसे बड़े और पुराने धरोहरों में से एक माना जाता है। अगर इस वीकेंड पर आप बच्चों को कहीं लेकर जाना चाहते है, तो लाल किला ले जाएं। बच्चों को यह जगह इसलिए पसंद आएगी, क्योंकि यह बड़े क्षेत्र में फैला है। सुंदर और अच्छे से बने बगीचों में आप घंटों तक बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं। आपको बच्चों को किसी ऐसी जगह पर ही लेकर जाने का प्लान बनाना चाहिए, जो बड़े क्षेत्र में फैला हो, क्योंकि यहां बच्चे बिजी रहेंगे। यहदिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगहहै।

  • समय- सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक
  • सोमवार बंद रहता है।
  • वीकेंड पर बच्चों के लिए लाइट एंड साउंड शो- प्रति व्यक्ति 30 रुपये
  • सप्ताह के दिनों में बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति 20 रुपये - लाइट एंड साउंड शो
  • भारतीयों के लिए प्रति व्यक्ति 35 रु एंट्री फीस

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल

बच्चों के साथ वीकेंड पर आप राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल भी जा सकते हैं। सेक्टर 95 में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर दलित आंदोलन के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। यहां पर कई पार्क हैं, जो मूर्तियों और हरियाली से सजे हुए हैं। बच्चों को पार्क वाली जगहों पर घूमना अच्छा लगता है, इसलिए उन्हें यह जगह पसंद आएगी। बच्चों के साथ-साथ आप भी यहां परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। यहां पर 18 फीट ऊंची 24 विशाल हाथियों की मूर्ति भी है, जिसे देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। यह नोएडा में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • समय- 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
  • टिकट- प्रति व्यक्ति 15 रुपये और 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP