One day outing in delhi ncr: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, तो वो किसी न किसी बेहतरीन जगह परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने निकल जाते हैं।
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें घूमने का मन तो बहुत होता है, पर एक-दो दिनों तक की छुट्टी नहीं मिलती है। छुट्टी नहीं मिलने की वजह से पहाड़ों या रेगिस्तान में घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है।
अगर आप दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के आसपास रहते हैं, तो एक दिन की छुट्टी को भी यादगार बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक दिन में घूमकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
अगर आप एक की ट्रिप में झीलों के किनारे घूमने का शौक रखते हैं, तो फिर बिना अधिक सोचे और समझे दमदमा लेक पहुंच जाना चाहिए। दमदमा लेक दिल्ली एनसीआर का एक चर्चित स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल भी है।
गुरुग्राम से करीब 27 किमी की दूरी पर मौजूद दमदमा लेक परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ एक दिन घूमने के लिए बेस्ट जगह हो सकती है। छोटे-छोटे पहाड़ों के बीच में मौजूद यह झील काफी लोगों को आकर्षित करती है। यहां आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। वीकेंड में यहां कई मस्ती और धमाल करने पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: Maldives Vs Indian Islands: देश के इन 5 आइलैंड की खूबसूरती के आगे मालदीव भी लगता है फीका
दिल्ली-एनसीआर में मौजूद तिजारा एक ऐतिहासिक फोर्ट होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। 19वीं शताब्दी में निर्मित इस भव्य फोर्ट का निर्माण राजा बख्तावर सिंह ने करवाया था। एक दिन ट्रिप में यह घूमने के लिए बेस्ट स्थान हो सकता है।
तिजारा फोर्ट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि इस फोर्ट को एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया। यहां आप राजशाही अंदर में मस्ती और धमाल कर सकते हैं। पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते आसपास के लुभावने दृश्य को भी कैद कर सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में मौजूद लेपर्ड ट्रेल एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। लेपर्ड ट्रेल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ हरियाली के लिए भी फेमस है। लॉन्ग ड्राइव के लिए इसे बेस्ट प्लेस माना जाता है।
लेपर्ड ट्रेल हरियाली के साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है। बरसात और सर्दियों के मौसम में लेपर्ड ट्रेल की खूबसूरती चरम पर होती है। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक दिन की ट्रिप के लिए निकल सकते हैं।
हरियाणा के अलवर जिले में स्थित नीमराना फोर्ट को लाखों दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बेस्ट आकर्षण का केंद्र माना जाता है। दिल्ली-जयपुर हाइवे के किनारे मौजूद यह फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। (नोएडा से 300 किमी पर मौजूद बेस्ट हिल स्टेशन्स)
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते और एक हेरिटेज होटल के चलते यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस भव्य फोर्ट का इतिहास करीब 552 साल प्राचीन है। दिल्ली-एनसीआर से आप आसानी से एक दिन में इसे एक्सप्लोर करके वापस आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: दिल्ली से 3 दिन चकराता घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार
एक दिन की ट्रिप में आप अन्य कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में मौजूद है। जैसे- मानेसर, असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य और चोखी ढाणी जैसी बेहतरीन जगहों को आप एक दिन में एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा अलवर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image-holidify,res.cloudinary
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।