अक्सर लोग दोस्तों से रोज मिलने का प्लान बनाते हैं, लेकिन समय नहीं मिलने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाती है। लेकिन अब आपके पास खास मौका है, क्योंकि फ्रेंडशिप डे आ रहा है। 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों से किसी अच्छी जगह पर मिलने का प्लान बना सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घंटो तक बैठकर दोस्तों के साथ बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां घूमते-घूमते आपका ज्यादा से ज्यादा समय अपने दोस्तों के साथ मिलेगा।
हौज खास विलेज
View this post on Instagram
अगर आपको अपना फ्रेंडशिप डे पूरे दिन दोस्तों के साथ बिताना है, तो हौज खास विलेज जाने का प्लान बनाएं। यह दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां के कैफे और ऊंचाई पर स्थित रेस्तरां पर हर दिन लोगों की भीड़ होती है। अगर आप 6 से 7 लोगों के ग्रुप के साथ यहां जा रहे हैं, तो प्री बुकिंग भी करवा सकते हैं। यहां पुरानी खंडहर और झील का नजारा बहुत आकर्षक है।
इसे भी पढ़ें- अगस्त में दिल्ली से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर आएगा मात्र 15000 खर्च
कनॉट प्लेस
दोस्तों के साथ चाहे दिन में समय बिताना हो या रात में, कनॉट प्लेस घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि दोस्तों के साथ कहां पार्टी करना है, तो बिना कुछ सोचे कनॉट प्लेस आ जाएं। यहां की इमारतें, चौड़ी सड़कें और रेस्तरां आपके फ्रेंडशिप डे को यादगार बना देगी। पार्टी के लिए आपको अच्छे पब भी देखने को मिल जाएंगे।
अक्षरधाम मंदिर
भव्य इमारत और खूबसूरत बागानों वाली ये जगह घूमने के लिए बेस्ट है। शाम के समय यहां आपको लाइट एंड साउंड शो भी देखने को मिलेगा। इसलिए अगर आप किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अक्षरधाम मंदिर घूमने चले जाएं।
इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त के दिन दिल्ली के इंडिया गेट नहीं जाना चाहते हैं, तो बच्चों को इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं
लोधी गार्डन
प्रकृति प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों के लिए वैसे तो ये जगह अच्छी है। लेकिन घंटो तक अगर दोस्तों के साथ बैठकर बातें करना है, तो आपके लिए यह जगह बेस्ट है। यहां की हरियाली, पुराने स्मारक और शांत माहौल आपकी दोस्ती को और भी गहरा कर देगा। दिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगह है।
राजपथ और राष्ट्रपति भवन
जरूरी नहीं है कि दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए आपको किसी रेस्तरां ही जाना होगा। क्योंकि यहां आप 1 से 2 घंटे से ज्यादा समय नहीं बिता सकते। इसलिए आपको कोई लोकेशन ढूंढनी ही पड़ेगी। ऐसे में आप राजपथ और राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन शानदार नजारा और दोस्तों से लंबी बातें, आपके पुराने दिनों को याद कराएगी। साथ ही, आप दोस्तों से मिलकर कुछ समय के लिए अपने करियर की चिंता छोड़कर खुशी के पल बिता पाएंगे।
अगर आप और आपके दोस्त विज्ञान और अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं, तो नेहरू प्लेनेटेरियम जा सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों के साथ घंटों समय बिताने के लिए इंडिया गेट भी अच्छी जगहों में से एक है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों