अगस्त में दिल्ली से बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर आएगा मात्र 15000 खर्च

अगस्त का महीना भारत में मानसून का समय होता है, जब चारों ओर हरियाली और ठंडक का माहौल होता है। इस बार अगस्त में लोगों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है।

 

romantic place to visit near delhi under  budget

अगस्त में घूमने के लिए शहर से दूर जाना चाहते हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से अच्छे लोकेशन का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान न हों। ऐसा इसलिए, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम बजट में 3 दिन का ट्रिप आसानी से करके आ सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि 15000 रुपये में कहां घूम सकते हैं, तो चिंता न करें।

जयपुर, राजस्थान

jaipur

दिल्ली वालों के लिए बजट प्लेसिस जयपुर और राजस्थान भी हो सकता है। 2 दिन का ट्रिप आप 15 हजार में आसानी से कर सकते हैं।

  • कैसे पहुंचे- आप यहां बस से आ सकते हैं। दिल्ली से जयपुर के लिए वोल्वो बसें और सरकारी बसें भी मिल जाएंगी।
  • इनका किराया करीब 300 से 500 के बीच होगा।
  • लेकिन दिल्ली से आप जयपुर तक का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसमें आप कम समय में आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं।
  • बजट होटल और होमस्टे आपको 1000-1500 रुपये प्रति दिन के लिए मिल जाएंगे।
  • घूमने के लिए आप स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक दिन के लिए 700 से 800 रुपये देने पड़ सकते हैं।
  • घूमने के लिए अच्छी जगह- आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस घूमकर जरूर आएं।

ऋषिकेश, उत्तराखंड

rishikesh

दिल्ली से अगर बजट में ट्रिप प्लान करना है, तो आप अगस्त में ऋषिकेश और उत्तराखंड घूमने जा सकते हैं। आपका 2 से 3 दिन का ट्रिप यहां आसानी से 15 हजार में हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस खर्चे को आपस में बांट भी सकते हैं।

  • कैसे पहुंचे- दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस ले सकते हैं। कई वोल्वो बसें और सरकारी बसें आपको मिल जाएंगी। बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करें। जिनका किराया लगभग 300 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
  • ट्रेन- आप हरिद्वार तक ट्रेन से आकर फिर वहां से ऋषिकेश के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट ले सकते हैं।
  • बजट होटल- यहां आपको गेस्ट हाउस और हॉस्टल भी मिल जाएंगे, जो प्रति व्यक्ति एक रात के लिए 500 रुपये के करीब चार्ज करते हैं। आप दो लोग हैं, तो होटल ले सकते हैं। क्योंकि आपको 1000 से 1500 रुपये में आसानी से होटल मिल जाएंगे।

नैनीताल, उत्तराखंड

nainital

पार्टनर के साथ घूमने के लिए नैनीताल भी सबसे सुंदर जगहों में से एक है। अगस्त में यहां का मौसम और भी ज्यादा सुंदर होता है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो कम बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दिल्ली वालों के लिए ये ट्रिप आसानी से 15 हजार में पूरी हो सकती है। यह उत्तराखंड में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • कैसे पहुंचे- दिल्ली से नैनीताल के लिए वोल्वो बसें और निजी बसें मिलती है। निजी बसों का किराया लगभग 400-500 रुपये प्रति व्यक्ति है।
  • ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो काठगोदाम तक ट्रेन लेकर, वहां से नैनीताल के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैंय़
  • होटल आपको 1500 से 2000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP