Manali Hidden Places: मनाली अब एक कॉमन प्लेस बन गया है घूमने जाने के लिए। हालांकि इसके बाद भी मनाली घूमने आज भी कई लोग अपने परिवार के साथ या सोलो ट्रिप के लिए आते हैं। यहां तक कि आज भी ज्यादातर कपल्स की टूर लिस्ट में पहला नाम मनाली का ही आता है।
हां, मगर ये मानना होगा कि मनाली लोग घूमने तो जाते हैं लेकिन लोगों को यह शिकायत रहती है कि कुछ नया देखने को नहीं मिला क्योंकि मनाली में ज्यादातर लोग उन्हीं लिमिटेड प्लेसेस पर जाते हैं जो पहले से ही काफी चर्चित हैं। इस वजह से नई जगह एक्स्प्लोर ही नहीं हो पाती है।
मैंने भी जब अपना मनाली ट्रिप प्लान किया था तब मुझे भी यही लगा था कि मनाली जा तो रहे हैं लेकिन वहां जाकर भी अगर उन्हीं जगहों पर घूमना पड़े जो पहले से ही सुनी सुनाई या देखी-देखाई हैं तो क्या ही फायदा फिर जाने का, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।
मैंने मनाली जाने से पेहले वहां के हिडन प्लेसेस की जानकारी निकली औ यकीन मानिए मैं मनाली के उन हिस्सों में गई या यूं कहूं कि मनाली जाकर मैंने हमेशा से अलग कुछ नई एक्टिविटीज की जो फुल ऑफ़ एक्साइटमेंट थीं। मैं रमनप्रीत आपको बता रही हूं मेरे मनाली सफर के बारे में।
रुमसू गांव
मनाली से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर रुमसू गांव स्थिति है। यूं तो यह मनाली से थोड़ी दूरी पर है लेकिन इसे मनाली के अंतर्गत ही गिना जाता है। अगर आप मनाली के पारंपरिक रहन-सहन और पहाड़ में बसे गांव की शांति को महसूस करना चाहते हैं तो यह गांव आपके लिए बिलकुल परफेक्ट प्लेस है। यह गांव घने जंगल के बीचों बीच है और इसके पास बहती ब्यास नदी इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाती है।
चिक्का
चिक्का हरियाली से भरपूर मनाली में मौजूद एक जगह है जो हिडन ट्रैकिंग रूट भी है। इस इलाका भीड़भाड़ से काफी दूर है और यहां घूमने का अपना ही एक अलग मज़ा है क्योंकि घने जंगलों से गुजरने वाला ये ट्रेक दोहंगन नदी के पन्ना नीले पानी तक ले जाता है। इस ट्रैक को पूरा करने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है।
जाना वॉटरफॉल
मनाली में हर जगह-जगह पर शोर और भीड़ का बसेरा हो गया है। ऐसे में अगर आप एक शांति और सुकून वाली जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको जाना वॉटरफॉल जाना चाहिए। घने जंगलों के बीच मौजूद यह वॉटरफॉल 30 फीट ऊंचा है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मनाली के ऐसे कौन से हिडन प्लेसेस हैं जहां घूमें बिना मनाली का सफर पूरा नहीं हो सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों