बच्चों का समर वेकेशन शुरू हो चुका है, ऐसे में घूमने की प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है। इन छुट्टियों में ही लोगों को अपने पूरे परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। लेकिन इस समय तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंचने लगा है, इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह घूमने के लिए कहां जाएं। अगर आप इस बार गर्मियों की छुट्टियों में देहरादून जाने का प्लान बना रही हैं, तो आप कुछ अच्छी जगहों का सिलेक्शन कर सकती हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून में घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बच्चों के साथ अगर आप किसी ठंडक वाली जगह पर जाना चाहते हैं, तो आपको सहस्त्रधारा घूमने जाना चाहिए। यह एक प्राकृतिक झरना है। यहां बहता हुआ ठंडा और साफ पानी बच्चों को बहुत आकर्षित करता है। यहां का पानी ज्यादा गहरा नहीं होता, जिससे आपको बच्चों के बहने की चिंता नहीं रहती। सहस्त्रधारा के पास लोकल दुकानों और छोटे-छोटे फूड स्टॉल्स भी है। जहां आप खाने-पीने का भी मजा उठा सकते हैं।
यहां बच्चों के लिए टिकट प्राइस 10 रुपये और युवाओं के लिए 30 रुपये है। कम बजट में होने की वजह से यहां लोगों की भीड़ ज्यादा होती है। यह पार्क हिरणों की विभिन्न प्रजातियों के लिए जाना जाता है। हिरणों के अलावा मोर, तोते, खरगोश और तीतर जैसे पक्षी भी आप देख पाएंगे। यह जगह हरियाली और शांत वातावरण से घिरी हुई है, इसलिए गर्मी के मौसम में आप यहां ज्यादा परेशान नहीं होंगे। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Delhi Dehradun Expressway: यात्रियों के लिए चालू हो गया दिल्ली-देहरादून हाइवे, जानें टोल प्राइस से लेकर ट्रैवल टाइम तक सब कुछ
पिकनिक और नेचर वॉक के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है। यह देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित है। यह जगह घने साल के पेड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। यहां पर एक मानव-निर्मित जल पूल भी बनाया गया है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित और मनोरंजक हैं। यहां पार्क में स्थित बटरफ्लाई पार्क बच्चों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। बेस्ट ऑफबीट जगह के लिए यह जगह मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें- Places Near Dehradun: देहरादून के आसपास में स्थित इन शानदार ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन
इसके अलावा आप वन अनुसंधान संस्थान, टपकेश्वर महादेव मंदिर, माइंड रोलिंग मोनास्ट्री और गुच्चुपानी जैसी जगहों पर भी घूमने का प्लान बनाना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।