herzindagi
delhi dehradun expressway toll price time and all details

Delhi Dehradun Expressway: यात्रियों के लिए चालू हो गया दिल्ली-देहरादून हाइवे, जानें टोल प्राइस से लेकर ट्रैवल टाइम तक सब कुछ

212 किमी लंबे एक्सप्रेसवे से अब यात्रा कम समय में करना आसान हो जाएगा। आप लगभग आधे समय में अपने लोकेशन पर पहुंच जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-02-12, 13:24 IST

दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 3.4 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। पहले केवल 3 लेन ही खुला था, लेकिन अब 6 लेन से यात्रियों की आरामदायक यात्रा संभव हो सकेगी। जब यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से यात्रियों के लिए खुल जाएगा, तो दिल्ली से लगभग 6 से 7 घंटे का सफर 2.5 से 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। ध्यान रखें कि अभी 212 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे का 3.4 किमी हिस्सा ही यात्रियों के लिए खुला है। इस हिस्से के सभी 6 लाइन ये यात्री, यात्रा कर सकते हैं।

एक्सप्रेस वे किन रास्तों से होकर गुजरेगा?

delhi dehradun expressway toll price time and all details4

यह पूरा एक्सप्रेसवे चार खंडों में बनाया गया है। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और खेकड़ा में मंडोला से उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरता है और इसके बाद उत्तराखंड के देहरादून तक पहुंचता है। इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 18 हजार करोड़ का खर्च आया है। इसके पूरी तरह से खुलने के बाद यह दिल्ली से देहरादून पहुंचने का आसान तरीका हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Shamli Expressway: उत्तर प्रदेश में यहां बनने जा रहा है 700 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, इन सुंदर नजारों से होते हुए गुजरेगी सड़क

दिल्ली- देहरादून टोल प्राइस

delhi dehradun expressway toll price time and all details3

यात्रियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि अक्षरधाम मंदिर से गाजियाबाद के लोनी तक पहले 18 किमी की यात्रा टोल फ्री रहेगा। इन दूरी के लिए आपको कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक्सप्रेस वे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा, लेकिन स्कैन करके टोल के पैसे काटे जाएंगे। हालांकि, इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है। कुल 212 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर आप जितनी दूरी पर यात्रा करेंगे, उतना ही टोल लगेगा, लेकिन अभी टोल फीस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway: यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, स्पीड लिमिट और टोल को लेकर बदला नियम

अभी दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 500 तक टोल लग जाते हैं। रास्ते में कई टोल प्लाजा आते हैं, जिसमें 130 , 90 और 75 रुपये जैसे कई चार्ज कटते हैं। इस तरह देहरादून पहुंचने तक 500 के लगभग खर्च हो ही जाता है। लेकिन इस तरह नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुल जाने पर लोगों की उम्मीद है कि यहां का टोल टैक्स और भी ज्यादा होगा। भले ही यात्रा कम समय में करना आसान होगा, लेकिन टोल फीस ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले टोल पास बनने की भी बात चल रही थी। अगर यह पास बन जाता है, तो यात्रियों को भारी टोल भरने से राहत मिल सकती है। नया टोल पास नियम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।