Honeymoon Itinerary For Dalhousie: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी एक खूबसूरत पहाड़ी शहर है। पांच पहाड़ियों में फैला डलहौजी शांति और सुकून तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
डलहौजी अपनी खूबसूरती से हर दिन हजारों कपल्स को भी आकर्षित करता है। इसलिए इस हिल स्टेशन को भारत का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। बर्फबारी में यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने या हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी हनीमून के लिए डलहौजी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको 3 दिन शानदार ट्रिप प्लान बताने जा रहे हैं। ट्रिप में इन सभी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करके घर वापिस आ सकते हैं।
डलहौजी एक विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां देश से लेकर विदेश के पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। यहां हवाई, ट्रेन और बस के द्वारा हर रोज हजारों यात्री पहुंचते रहते हैं।
हवाई मार्ग- अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से डलहौजी पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में गग्गल हवाई अड्डा है, जो करीब 13 किमी है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से डलहौजी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, जम्मू एयरपोर्ट करीब 200 किमी है।
ट्रेन द्वारा- डलहौजी के सबसे पास में पठानकोट रेलवे स्टेशन है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से पठानकोट के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। पठानकोट से बस, टैक्सी या कैब लेकर डलहौजी पहुंच सकते हैं, जो करीब 80 किमी है। पठानकोट रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बस स्टैंड मौजूद है।
सड़क मार्ग- सड़क मार्ग से भी डलहौजी पहुंच सकते हैं। यहां पंजाब, दिल्ली और हरियाणा आदि राज्यों से बस लेकर पहुंच सकते हैं। दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट से पठानकोट के लिए बस भी चलती है।
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में ग्रेटर नोएडा के आसपास की इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर
डलहौजी सिर्फ एक देशी ही नहीं, बल्कि एक विदेशी डेस्टिनेशन भी है। इसलिए डलहौजी की हसीन वादियों में ऐसे कई लग्जरी विला और रिसॉर्ट से लेकर कॉटेज, गेस्ट हाउस और कैंप मिल जाते हैं, जहां आराम से ठहर सकते हैं।
डलहौजी में आप होटल फ़ॉरेस्ट व्यू, होटल हॉलिडे, हैप्पी होमस्टे, पैराडाइस हिल्स, होटल भंडारी पैलेस, ब्रिज विला, फार्च्यून पार्क डलहौजी और एम एस रेसॉर्ट में रूम बुक कर सकते हैं। इनमें से कैन होटल, रेसॉर्ट और विला में खाना खाने से लेकर गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा मिल जाती है। कई होटल्स में घूमने के लिए भाड़े पर गाड़ी भी मिल जाती है।
डलहौजी में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां कपल्स सुकून का पल बिता सकते हैं। डलहौजी की कुछ जगहों पर हनीमून ट्रिप में एडवेंचर एक्टिविटी भी लुत्फ उठा सकते हैं।
ट्रिप के पहले दिन आप कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- डलहौजी से सबसे खूबसूरत जगह खाज्जिअर, सतधारा वॉटरफॉल और पंचपुला जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये जगहें थोड़ी दूरी पर स्थित है, इसलिए इन्हें एक्सप्लोर करने के टाइम लग सकता है।
ट्रिप के दूसरे दिन आपके पास पूरा दिन होगा। ऐसे में आप गाड़ी बुक करके कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-कलातोप खाज्जिअर अभयारण्य, चामुंडा देवी मंदिर, बकरोटा हिल्स और सच पास। ट्रिप के दूसरे दिन ही आप पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन और बंजी जंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Less Crowded Places: नवंबर में भीड़-भाड़ से दूर देश की इन शांत और हसीन जगहों पर अपनों के साथ पहुंच जाएं
ट्रिप के तीसरे दिन कुछ अन्य जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद वापसी के लिए निकल सकते हैं। जैसे-सुभाष बावली, हिमालयन व्यू पॉइंट, डलहौजी सनसेट व्यू पॉइंट और डैनकुंड पीक जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ट्रिप के दौरान फोटोग्राफी करना कतई न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।