Less Crowded Places To Visit In India: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी घुम्मकड़ और कामकाजी लोगों को समय मिलता है, वो बैग पैक करके सफर पर निकल जाते हैं।
घूमने की बात होती है, तो कई लोग भीड़-भाड़ वाली जगह घूमना पसंद करते हैं, तो कई शांत और एकांत में घूमना पसंद करते हैं। मेरी नजर में शांत और एकांत जगह ही घूमने में सुकून मिलता है।
अगर आप भी नवंबर की छुट्टियों में देश की किसी शांत और एकांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
रिकांग पिओ (Reckong Peo)
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला स्पीति वैली ही घूमने की बात करते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन यहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ रहती है। ऐसे में आप भीड़-भाड़ से दूर रिकांग पिओ पहुंच सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर रिकांग पिओ हिमाचल के सबसे शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन्स से एक है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण में घूमने के बाद आप खुद को जन्नत में महसूस करेंगे। यहां से हिमालय पर्वत की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। बर्फबारी के दौरान यह स्नो स्पोर्ट्स का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Beautiful Coastal Cities: ये समुद्र तटीय जगहें पश्चिम बंगाल की खूबसूरती लगाती हैं चार चांद, आप भी पहुंचें
औली (Auli)
अगर आप उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, मुनस्यारी और अल्मोड़ा घूमकर बोर हो चुके हैं, तो नवंबर की छुट्टियों में आपको अपनों के साथ औली की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। औली उत्तराखंड का एक छोटा, लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन है।
औली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का 'मिनी कश्मीर' ही बोला जाता है। बर्फबारी के दौरान औली की खूबसूरती चरम पर होती है। औली से भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। यहां का शांत माहौल आपको चंद मिनटों में दीवाना बना देगा। यहां आप शानदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
किशनगढ़ (Kishangarh)
राजस्थान का जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर भले ही एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माने जाते हैं, लेकिन यहां अक्सर भीड़ ही देखी जाती है। इन शहरों की भीड़ से दूर किशनगढ़ की खूबसूरती के बीच यादगार पल बिता सकते हैं।
राजस्थान के किशनगढ़ की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे 'मिनी मालदीव' और 'मून लैंड ऑफ राजस्थान' भी कहा जाता है। जी हां, किशनगढ़ में स्थित डंपिंग यार्ड, एकदम मालदीव की तरह दिखाई देता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां कई ब्रांडेड कंपनियां फोटोशूट के लिए भी पहुंचती हैं। यहां आप जीप सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं।
गोकर्ण (Gokarna)
दक्षिण भारत में घूमने की बात होती है, तो कई लोग मुन्नार, ऊटी, वायनाड, कूर्ग या अल्लेपी ही पहुंचते हैं, लेकिन यहां अक्सर पर्यटकों की भीड़ ही देखी जाती हैं। ऐसे में आप नवंबर की छुट्टियों में गोकर्ण पहुंच सकते हैं।
अरब सागर के तट पर मौजूद गोकर्ण कर्नाटक की एक खूबसूरत और शांत वातावरण वाली जगह है। यहां से अरब सागर की हसीन लहरों को करीब से देख सकते हैं। यहां स्थित ओम बीच जैसी चर्चित जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नवंबर में यहां आपको ठंड भी नहीं लगेगी।
इसे भी पढ़ें:Kerala Travel: खूबसूरती के मामले में मुन्नार को भी टक्कर देती है केरल की यह अद्भुत जगह, जल्दी ट्रिप बनाएं
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
देश में अन्य और भी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां नवंबर की छुट्टियों में सुकून का पल बिता सकते हैं। इसके लिए नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शिलांग, लाचुंग और गंगटोक जा सकते हैं। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर में बेताब वैली, चटपाल और गुरेज घाटी भी अपनों के साथ पहुंच सकते हैं। यह का शांत वातावरण आपको खूब पसंद आएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],jannatehimachal/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों