Hill Station Near Moradabad: मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। यह राजधानी दिल्ली से भी काफी करीब है। मुरादाबाद के लोग जब घूमने बारे में सोचते हैं तो शहर में कुछ सीमित ही जगह जा पाते हैं।
मुरादाबाद में मौजूद कुछ फेमस जगहों पर अमूमन भीड़ ही रहती है। इसलिए कई लोग शहर से दूर किसी हसीन और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी मुरादाबाद की भाग-दौड़ से थक चुके हैं और किसी बेहतरीन जगह जाना चाहते हैं, तो मुरादाबाद से कुछ ही दूरी पर मौजूद इन शानदार हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मुरादाबाद के अपसस में स्थित किसी हसीन और खूबसूरत हिल स्टेशन का जिक्र होता है तो सबसे पहले नैनीताल का नाम जरूर लिया जाता है। असीम खूबसूरती और मनमोहक दृश्यों के लिए फेमस नैनीताल हर मौसम में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
नैनीताल में नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट और मॉल रोड जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनी झील में बोट राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नैनीताल से कुछ ही दूरी पर मौजूद भीमताल भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बरेली से 200 किमी के अंदर स्थित हैं ये हसीन जगहें, आप भी पहुंचें
मर्चुला एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन जगह है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह हिल स्टेशन पार्टनर, दोस्त और परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। मानसून के समय यहां पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं।
मर्चुला में मगरमच्छ व्यू पॉइंट, बारसी गांव और रामनगर नदी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां दोस्तों के साथ ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद अल्मोड़ा भी किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच में मौजूद यह शहर काफी फेमस डेस्टिनेशन है।
सर्दी और मानसून के समय अल्मोड़ा की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए इन दोनों ही मौसम में काफी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, जागेश्वर टेम्पल, सूर्य मंदिर और बिनसर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि अल्मोड़ा में बहने वाली दो प्रमुख नदियां कोशी और सुयाल भी चार चांद लगाने का काम करती हैं।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर के आसपास स्थित इन खास जगहों को बनाएं अपना ट्रैवल पॉइंट
नैनीताल, मर्चुला और अल्मोड़ा के अलावा मुरादाबाद के आसपास में ऐसे कई शानदार हिल स्टेशन मौजूद हैं जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। रानीखेत, भीमताल, पंगूत, द्वाराहाट और और मुक्तेश्वर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।