Places To Visit Near Gorakhpur: देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश का लगभग हर शहर किसी न किसी चीज के लिए फेमस है। गोरखपुर भी इस राज्य का एक चर्चित और फेमस शहर है। पवित्र और प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा कई ऐतिहसिक जगहों के लिए भी गोरखपुर पूरे राष्ट्र में काफी फेमस माना जाता है।
लेकिन जो लोग गोरखपुर घूमने जाते हैं वो शहर के आसपास मौजूद जगहों को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको गोरखपुर के आसपास मौजूद कुछ अद्भुत और बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
गोरखपुर के आसपास घूमने की किसी हसीन और बेहतरीन जगह की बात होती है तो पून हिल का नाम जरूर शामिल रहता है। यह खूबसूरत हिल हसीन दृश्य और खूबसूरती के लिए काफी फेमस माना जाता है। गोरखपुर के लोग वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में पहुंचते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खूबसूरत जगह नेपाल की हसीन वादियों में मौजूद है। इस खूबसूरत जगह का मौसम भी एकदम सुहावना होता है, इसलिए सैलानी भी पहुंचते रहते हैं। यहां ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां से हिमालय पर्वत का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बरेली से 200 किमी के अंदर स्थित हैं ये हसीन जगहें, आप भी पहुंचें
हसीन पहाड़ियों और शांत वातावरण के रूप में फेमस बुटवल गोरखपुर के आसपास घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। बुटवल खूबसूरत झील, घने जंगल और मेहमान नवाजी के लिए आसपास के इलाकों में काफी फेमस है।
दक्षिण-पश्चिम नेपाल के पहाड़ी व तराई क्षेत्र के बीच स्थित होने के चलते इस खूबसूरत शहर में हर दिन हजारों लोग गोरखपुर से घूमने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में कई लोग परिवार और दोस्त के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। मानसून के समय काफी संख्या में कपल्स भी यहां घूमने पहुंचते रहते हैं।
शायद नेपाल की इस खूबसूरत जगह के बारे में लगभग हर कोई जरूर जानता होगा, लेकिन फिर आपको बता दें कि यह नेपाल में घूमे जाने वाली सबसे बेहतरीन जगहों में एक है। यहां हर मौसम में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
हसीन पहाड़ों, खूबसूरत हिल, बेहतरीन मेहमान नवाजी और शांत वातावरण के रूप में फेमस पोखरा मौज-मस्ती करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां भारत के साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। पोखरा में मौज-मस्ती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो Delhi-NCR की इन जगहों पर जरूर पहुंचें
अगर आप गोरखपुर के आसपास मौजूद किसी धार्मिक स्थल को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको लुम्बिनी पहुंच जाना चाहिए। लुम्बिनी भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी बेहद ही खास और पवित्र स्थल है।
आपको बता दें कि लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्म स्थल है और यह नेपाल में स्थित है। हिमालय की गोद में मौजूद होने होने के चलते भी लुम्बिनी सैलानियों के बीच काफी फेमस है। यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।