Kerala Best Places: दक्षिण भारत में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले केरल ही पहुंचते हैं। केरल एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
अरब सागर के तट पर स्थित केरल अपनी कई अद्भुत और शानदार जगहों के लिए जाना जाता है, जहां हर दिन देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। जैसे-मुन्नार,अल्लेपी और वायनाड।
मुन्नार में मौजूद रानीपुरम भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखकर यकीनन आप मुन्नार या वायनाड को भी भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको रानीपुरम की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
रानीपुरम की खासियत (Why ranipuram is so famous)
रानीपुरम, केरल के कासरगोड जिले में स्थित एक खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन माना जाता है। इस हिल स्टेशन को केरल में छिपे हुए हसीन रत्नों में से एक माना जाता है।
रानीपुरम, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, आकर्षक सुंदरता और दाबहार वनस्पतियों के लिए पूरे राज्य में एक प्रसिद्ध स्थान माना जाता है।यहां का शुद्ध और शांत वातावरण भी सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यहां परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की इस जगह घूम लिया, तो फिर आपको अधिक घूमने की जरूरत नहीं, जल्दी प्लान बनाएं
रानीपुरम में घूमने की बेस्ट जगहें
रानीपुरम में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के बाद मुन्नार या वायनाड जैसे हिल स्टेशन को भी भूल जाएंगे। जैसे-
रानीपुरम वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Ranipuram Wildlife Sanctuary)
रानीपुरम में किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रानीपुरम वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ही पहुंचते हैं। समुद्र तल से करीब 750 मीटर पर मौजूद यह सैंक्चुअरी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।
रानीपुरम वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि कर्नाटक की खूबसूरती में भी चार चांद लगता है, क्योंकि यह कर्नाटक की सीमा पर मौजूद है। यहां आप हाथी, बाघ, जंगली बंदर, जंगली सूअर, हिरण आदि कई जानवरों को करीब से देख सकते हैं।
रानीपुरमट्रेक (Ranipuram Trek)
रानीपुरमट्रेक के बारे में कहा जाता है कि यहां किसी हसीन ख्वाब से कम नहीं। जी हां, रानीपुरमट्रेक कासरगोड की सबसे ऊंची चोटी है। जब इसट्रेक पर आप जाएंगे तो आपको चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ लुभावने दृश्य ही दिखाई देंगे। इस ट्रेक की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। चोटी की ऊंचाई से आसपास का नजारा आपका मन मोह लेगा।
मालोम गांव (Malom Village)
रानीपुरम से कुछ ही दुरी पर मौजूद मालोम गांव एक छिपा हुआ हसीन खजाना है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, चाय और कॉफ़ी के बागानों के बीच में स्थित यह गांव खूबसूरती का हीरा माना जाता है। यहां आप केरल की पारंपरिक और सांस्कृतिक रिवाज को भी करीब से देख सकते हैं। चाय और कॉफ़ी बागानों में आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र का सांगली किसी विदेशी जगह से कम नहीं, कब पहुंच रहे हैं यहां आप?
रानीपुरम कैसे पहुंचें
केरल के किसी भी शहर से रानीपुरम पहुंचना बहुत ही आसान है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन के पास में सबसे चर्चित शहर मंगलौर है, जो करीब 111 किमी दूर है। मंगलौर से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से रानीपुरम की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि यहां सर्दियों में घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@drone_eye_/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों