herzindagi
image

Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र का सांगली किसी विदेशी जगह से कम नहीं, कब पहुंच रहे हैं यहां आप?

सांगली महाराष्ट्र का एक प्रमुख शहर है। इस शहर और आसपास के इलाकों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें हैं, जिन्हें आप वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-21, 20:23 IST

Best Places In Sangli: सांगली महाराष्ट्र का एक प्रमुख और खूबसूरत शहर है। सांगली, प्रमुख शहर इसलिए है, क्योंकि सांगली की हल्दी और हल्दी बाजार पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इसे महाराष्ट्र का सबसे उपजाऊ इलाका भी माना जाता है।

सांगली खूबसूरती के मामले में भी किसी अन्य शहर से कम नहीं है। सबसे उपजाऊ इलाका होने के चलते इस शहर में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। इसलिए यहां कई पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको सांगली और इस शहर के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी वीकेंड में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व  (Dandoba Hills Forest Preserve)

Dandoba Hills Forest Preserve

सांगली के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व ही पहुंचते हैं। यह फॉरेस्ट करीब 28 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है, क्योंकि यहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। दंडोबा फॉरेस्ट का शांत वातावरण और मनमोहक नजारा सबसे अधिक सैलानियों को लुभाता है। दंडोबा हिल्स की चोटी से आसपास का नजारा खूबसूरत दिखाई देता है। यहां कई लोग मानसून ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।  

  • दूरी- सांगली से दंडोबा हिल्स एंड फॉरेस्ट प्रिजर्व की दूरी करीब 34 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास में स्थित हैं कई शानदार जगहें, क्या आपने एक्सप्लोर किया?

सिद्धेवाडी वॉटरफॉल (Siddhewadi Waterfall)

Siddhewadi Waterfall

सांगली की सबसे चर्चित और और लोकप्रिय पर्यटन स्थल का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले सिद्धेवाडी वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं। इसे कई लोग सांगली वॉटरफॉल के नाम से भी जानते हैं।

सिद्धेवाडी वॉटरफॉल में जब 50 फीट की ऊंचाई पर जमीन पर गिरता है, तो आसपास का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। सिद्धेवाडी वॉटरफॉल के आसपास कई लोग ट्रैकिंग और हाईकिंग करने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।  

बाहुबली हिल मंदिर (Bahubali Hill Temple)

Bahubali Hill Temple

सांगली में स्थित बाहुबली हिल मंदिर एक जैन स्थल है। यह सांगली और आसपास के इलाकों में काफी पवित्र स्थल माना जाता है। इस प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर में संत बाहुबली की 28 फीट की ऊंची मूर्ति है, जिसे देखने के लिए महाराष्ट्र के हर शहर से लोग पहुंचते हैं।

बाहुबली हिल मंदिर में जाने के लिए करीब 400 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। पहाड़ी की चोटी पर स्थित होने के चलते यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। मंदिर परिसर से आसपास का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।  

कृष्णा नदी (Krishna River)

Krishna River

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सांगली कृष्णा नदी के किनारे स्थित है। कृष्णा नदी भले ही महाराष्ट्र के लिए जल स्रोत का काम करती है, लेकिन सांगली के लिए पर्यटन स्थल के रूप में भी काम करती है।

अगर आप सांगली की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह सुकून का पल बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको कृष्णा नदी के किनारे पहुंच जाना चाहिए। नदी के किनारे-किनारे की हरियाली और ठंडी हवाएं आपके दिल को खुश कर देंगी। इस नदी में आप मछली पकड़ने का भी मजेदार कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Second Village Of Uttarakhand: खूबसूरती भी फेल है उत्तराखंड के दूसरे गांव के आगे, सर्दी से पहले घूम आएं

सांगली फोर्ट (Sangli Fort)

Sangli Fort

अगर आपको महाराष्ट्र के साथ-साथ सांगली का इतिहास जानना है, तो आपको सांगली फोर्ट एक्सप्लोर करने पहुंच जाना चाहिए। यह फोर्ट सांगली का यह मुख्य आकर्षण का केंद्र माना जाता है।

सांगली फोर्ट का निर्माण 19वीं शताब्दी में श्रीमंत अप्पासाहेब पटवर्धन प्रथम ने करवाया था। इस फोर्ट को गोलाकार आकार में बनवाया गया । अब यहां कई लोग वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@cloudinary,travelothon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।