Second Village of Uttarakhand: खूबसूरती भी फेल है उत्तराखंड के दूसरे गांव के आगे, सर्दी से पहले घूम आएं

Uttarakhand Travel: उत्तराखंड में मौजूद एक ऐसी अद्भुत जगह की खूबसूरती, जिसे कई लोग भारत का दूसरा गांव मानते हैं। भारत-चीन सीमा के पास में होने के चलते गमशाली को उत्तराखंड का दूसरा गांव भी बोला जाता है।
Second Village of Uttrakhand

Uttarakhand Hidden Places: उत्तराखंड देश का प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। नवंबर, साल 2000 में स्थापित उत्तराखंड को देश का 27वां राज्य माना जाता है, जिसकी खूबसूरती देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं की तलहटी में स्थित उत्तराखंड ग्लेशियर, नदियां, घने जंगल और बर्फ से ढके हसीन पहाड़ों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस खूबसूरत राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जो आज भी कई सैलानियों की नजर से दूर हैं। गमशाली भी एक ऐसी जगह है, जिसे उत्तराखंड का दूसरा गांव माना जाता है। इस गांव को खूबसूरती का अद्भुत भंडार माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको गमशाली की खासियत और यहां मौजूद कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

उत्तराखंड में गमशाली कहां है? (Where Is Gamshali In Uttarakhand)

Where Is Gamshali In Uttarakhand

गमशाली की खूबसूरती बताने से पहले आपको यह बता दें कि यह गांव दक्षिण तिब्बत की सीमा के बहुत पास में स्थित है। कहा जाता है कि पूरा तिब्बत चीन के अधिकार में है।

गमशाली दक्षिण तिब्बत की सीमा के पास में तो स्थित है, लेकिन यह भारत के उत्तराखंड में है और नीति वैली के अंतर्गत आता है। जी हां, यह मनमोहक गांव नीति वैली से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। भारत-चीन सीमा के पास में होने के चलते गमशाली को उत्तराखंड का दूसरा गांव भी बोला जाता है।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव को एक्सप्लोर किया? खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप

गमशाली की खासियत

Why Gamshali Is So Famous

गमशाली एक सीमावर्ती इलाका है, जो चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ रहता है। भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान बहुत कम रहता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शुद्ध वातावरण ही इसका सबसे बड़ा खजाना माना जाता है।

गमशाली की चोटी से दक्षिणी तिब्बत और चीन की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। यहां की हरियाली और झील-झरने भी सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। इस अद्भुत गांव को उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है। बर्फबारी में गमशाली की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि उस समय पूरा का पूरा गांव बर्फ से ढक जाता है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है गमशाली (Why Gamshali Is Famous For Travel)

Why Gamshali Is Famous For Travel

समुद्र तल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद गमशाली सैलानियों के बीच भी काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। इस खूबसूरत गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए हसीन जन्नत माना जाता है। खासकर, चांदनी रात में यहां का आकाशीय नजारा देखना किसी सपने से कम नहीं लगता है।

गमशाली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी माना जाता है। जन्नत में ट्रैकिंग का मजा उठाना होता है, तो यहां कई पर्यटक पहुंचते हैं। ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए इस गांव को स्वर्ग माना जाता है। यहां यादगार फोटोग्राफी भी की जा सकती है। इसके अलावा, यहां भोटिया जनजाति के लोगों को करीब से देखा जा सकता है।

गमशाली में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Gamshali Uttarakhand)

Best Places In Gamshali Uttarakhand

गमशाली में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-भ्यूंडार खाल ट्रेक, धौली गंगा नदी, नीति वैली और गमशाली मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:2nd October Long Weekend: गांधी जयंती पर 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

गमशाली कैसे पहुंचें? (How To Reach Gamshali)

गमशाली आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले उत्तराखंड से जोशीमठ पहुंच सकते हैं। जोशीमठ से लोकल सवारी लेकर गमशाली की हसीन वादियों में पहुंच सकते है, जो करीब 82 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@gamshali_homestay,thethreesiblingsphotography/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP