Unknown Valley In Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य भी है, जहां हर मौसम में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जो आज भी सैलानियों की नजर से दूर हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद उर्गम घाटी भी एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उर्गम घाटी की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। उर्गम घाटी की खासियत जानने के बाद यकीनन आप मानसून में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
उर्गम वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह उत्तराखंड में कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्गम वैली चमोली जिले के उर्गम गांव में स्थित है।
आपको यह भी बता दें कि केदारनाथ मंदिर से यह करीब 36 किमी और जोशीमठ से करीब 23 किमी की दूरी पर मौजूद है। इसके अलावा, गोपेश्वर से करीब 18 किमी और पीपलकोटी से करीब 13 किमी दूर है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित उर्गम वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास ले मैदान और झील झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी बोला जाता है।
कल्प नदी के किनारे स्थित उर्गम वैली शांत वातावरण के लिए लोकप्रिय जगह मानी जाती है। रात के समय यहां आकाश का नजारा बेहद ही अद्भुत दिखाई देता है। इव वैली को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं माना जाता है। मानसून में यहां की हरियाली और झील-झरने पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
उर्गम वैली सैलानियों के लिए बीच काफी लोकप्रिय स्थान माना जाता है। मॉडर्न लाइफस्टाइल से दूर यह वैली सादगी का प्रतीक है। यहां एक बार जो भी पहुंचता है, वो नजारा और शुद्ध हवा के बीच में मंत्रमुग्ध हो जाता है। इस वैली को ध्यान केंद्र का स्थल भी माना जाता है।
उर्गम वैली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध मानी जाती है। यहां कई पर्यटक ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पहुंचते रहते हैं। आपको बता दें कि बर्फबारी में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए ठंड के मौसम में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।
उर्गम वैली के आसपास ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। उर्गम वैली के आसपास में स्थित जोशीमठ, केदारनाथ मंदिर, गोपेश्वर और हैलंग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Road Trips near Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मानसून का लुत्फ उठाना है, तो इन रोड ट्रिप्स पर एक बार जरूर जाएं
उर्गम वैली आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप कर्णप्रयाग, चमोली और जोशीमठ होते हुए उर्गम वैली पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बस लेकर उर्गम वैली पहुंच सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि उर्गम वैली के सबसे पास में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में स्थित है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@urgamvalley
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।